×

शिव सेना ने दी बीजेपी को चुनौती, BMC से हटाकर दिखाओ भगवा झंडा

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 20 Nov, 2020 03:02 pm

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिव सेना (Shiv Sena) के बीच जबानी जंग जारी है. अब शिव सेना ने बीजेपी नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) की उस टिप्‍पणी पर निशाना साधा है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उसके (शिव सेना) झंडे को पवित्र करने की जरूरत है. शिव सेना का कहना है कि बीजेपी का भगवा झंडे से कोई संबंध ही नहीं है. पार्टी के मुखपत्र सामना में शिव सेना ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि शिव सेना का झंडा पिछले तीन दशकों से बृहनमुंबई म्‍यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन (BMC) के ऊपर लहरा रहा है और अगर हिम्‍मत है तो वह उसे हटाकर दिखाए.

आपको बता दें कि दोस्‍त से दुश्‍मन बने बीजेपी और शिव सेना देश की सबसे धनी निकाय बीएमसी पर नियंत्रण करने के लिए होने वाले कड़े संघर्ष से पहले खुद को तैयार कर रहे हैं. बीएमसी में 2022 की शुरुआत में चुनाव होंगे. ऐसे में बुधवार को चुनावी बिगुल बजाते हुए महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ने कहा कि फरवरी 2022 के बाद बीएमसी पर बीजेपी का आधिपत्‍य होगा. वहीं, बीजेपी नेता आशीष सेलार ने कहा था कि शिवसेना के झंडे को पवित्र करने की इसलिए जरूरत है क्योंकि इसने हिन्दुत्व का एजेंडा छोड़ दिया और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ जाकर हाथ मिला लिया.

शिव सेना ने सामना के अपने संपादकीय में शुक्रवार को लिखा, "बीजेपी नेताओं ने यह नहीं कहा कि बिहार में हाल ही में मिली जीत के बाद उन्‍होंने वहां भगवा झंडा फहराया था. ऐसा इसलिए क्‍योंकि वे भगवा झंडे से जुड़े हुए नहीं हैं. शिव सेना से गठबंधन करने के बाद वे भगवा झंडे के संपर्क में आए. वह तब से मुंबई (बीएमसी) में लहरा रहा है जब शिव सेना के साथ बीजेपी थी भी नहीं. जो लोग इस मराठी पहचान के इस असली भगवा को नीचे गिराने की साजिश कर रहे हैं, वे वास्तव में देश के हिंदू गौरव और हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं."

सामना के संपादकीय के मुताबिक, "अगर आप बीएमसी की बिल्डिंग से भगवा झंडा हटाने की सोच रहे हैं तो मुंबई के लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि उस विचार का अंतिम संस्कार किया जाए और उस पर भी भगवा झंडा फहराया जाए."

शिवसेना ने इसमें आगे कहा कहा है, "मुंबई भगवा रंग की आग है और अगर बीजेपी भगवा झंडा को छूने की हिम्मत करती है, तो उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा. संपादकीय में यह दावा किया गया है कि शिवसेना ने जब से गठबंधन की सरकार बनाई है बीजेपी ही उसको संपर्क करने के लिए आई है."

इससे पहले शिव सेना के प्रवक्‍ता और राज्‍य सभा सदस्‍य संजय राउत ने गुरुवार को विपक्षी बीजेपी के खिलाफ युद्ध का मोर्चा संभाला. कंगना रनौत का नाम लिए बिना उन्‍होंने दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबईवालों ने कभी बीएमसी की कमान उस पार्टी के हाथों में नहीं दी है जिसने मुंबई की बेइज्‍जती और उसकी तुलना पाक अधिकृत कश्‍मीर से करने वालों का समर्थन किया हो.

  • \
Leave Your Comment