सुशांत को हमसे दूर गये लगभग तीन महीने होने को है लेकिन अबतक ये मानना मुश्किल हो रहा है कि एक ऐसा कलाकार जिसने हमें सपनों को जीना सिखाया वो हमारे बीच नहीं रहा. सुशांत ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने जिंदगी को देखने के नजरिये से भी लाखों लोगों का दिल जीता है. आज ही के दिन 6 सितंबर 2019 को सुशांत की फिल्म छिछोरे रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी थे. कहानी थी 6 लूजर्स की. इस फिल्म की कहानी हमें कई तरह से प्रेरित करती है. और नॉस्टैलजिक होने के लिये तो चार दोस्तों की कहानी ही काफी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और 150 करोड़ की कमाई भी की थी. अब फिल्म के एक साल पूरे होने पर मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करके सुशांत को श्रद्धांजलि दी है.
निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनकी पूरी टीम ने फिल्म मेकिंग के दौरान सुशांत के साथ जोड़े गए खास यादों को समेट कर श्रद्धांजलि दी है. वीडियों में छिछोरे के दौरान शूट किये गये कुछ खास पलों को समेटा गया है, कुछ फोटोशूट्स हैं और सुशांत अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि हमारे दिल में हमेशा रहेंगे. छिछोरे का एक साल.
A Tribute to Sushant Singh ✨#InOurHeartsForever ❤️#1YearOfChhichhore pic.twitter.com/7IMkX0IyFN
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 5, 2020
वहीं छिछोरे का हिस्सा रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी इस वीडियो को सुशांत को डेडिकेट करते हुए पोस्ट शेयर किया है. इस फिल्म में श्रद्धा सुशांत की पत्नी का किरदार निभा रही है. इन दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. बता दे कि, फिल्म के अलावा असल जिंदगी में भी श्रद्धा सुशांत की अच्छी दोस्ती रही है. इस वीडियो की शुरुआत में लिखा है,"छिछोरे के एक साल, वो दिन भी क्या दिन थे." इसके बाद फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग 'वो दिन' शुरू होता है. श्रद्धा की इस पोस्ट पर वरुण शर्मा और तुषार पांडे सहित कई लोगों ने कमेंट किए हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने भी उन्हें याद किया है.
फिल्म में सुशांत के दोस्त का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा ने भी 'छिछोरे' के एक साल पूरा होने पर सुशांत को याद किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिस पर कम्मो लिखा है. इसके साथ दिल और स्टार बने हुए हैं. फिल्म में सुशांत सिंह की कॉलेज लाइफ के दौरान वरुण शर्मा उन्हें प्यार से कम्मो बुलाते थे. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'छिछोरे' के एक साल पूरे.
सुशांत ने इस फिल्म में एक ऐसे शख्स का रोल निभाया था, जो अपने बेटे के सुसाइड करने की कोशिश करने पर पर उसे अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानी सुनाता है और सीख देता है.
सुशांत की फिल्म छिछोरे में दिखाया गया था किस तरह से लोग अपनी जिंदगी में खुशियां पाने के पीछे भागते रहते हैं, लेकिन सब कुछ जीतना ही खुशी नहीं होती. सबसे बड़ी खुशी यही है कि हमारे पास जीने के लिए जिंदगी है. ये पूरी फिल्म इसी बात को लेकर थी कि कभी जिंदगी से हार नहीं माननी चाहिए.
Leave Your Comment