माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने यूट्यूब चैनल पर मोदक से लेकर साबूदाने की खिचड़ी तक कई सारे कुकिंग वीडियो अपलोड करती रहती हैं. ऐसे ही एक नए कुकिंग वीडियो में उन्होंने अपने फैन्स के साथ कांदा पोहे की रेसिपी शेयर की है. इस वीडियो में उनके साथ पति श्रीराम नेने (Shriram Nenen) भी हैं.
माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुकिंग वीडियो का टीजर शेयर किया है. टीजर की शुरुआत श्रीराम के मिर्ची खाने से होती है और फिर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसके बाद वह पोहा बनाने में माधुरी का साथ देते हैं.
मराठी में बात करते हुए श्रीराम कहते हैं कि कांदा पोहा उनकी दादी को बहुत पसंद था और वह अकसर ही नाश्ते में उनके घर पर बनता था. वहीं, माधुरी ने बताया कि उनकी मां की मामी सबसे अच्छा कांदा पोहा बनाती थीं और जब भी घर में पोहा बनता है उन्हें उनकी याद आती है.
इसके बाद माधुरी ने कहा कि कांदा पोहा महाराष्ट्र के हर एक घर में बनता है. उन्होंने कहा, "हमारे घर में उतने ही बनते हैं क्योंकि हम सब ही को पसंद हैं."
आपको बता दें कि पिछले महीने ही माधुरी और श्रीराम नेने की शादी को 21 साल पूरे हुए. पति के साथ फोटो शेयर करते हुए माधुरी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर एनिवर्सिरी की शुभकामनाएं दी थीं.
वहीं, श्रीराम नेने ने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "21 साल पहले मुझे अपना हमसफर मिला और हम दोनों ने साथ में सफर शुरू किया. हर दिन शानदार है और आने वाले ढेर सारे रोमांच के लिए एक साथ तैयार हूं. 21वीं एनिवर्सिरी की शुभकामनाएं.
आपको बता दें कि इसी साल मई में लॉकडाउन के दौरान माधुरी ने बतौर सिंगर डेब्यू किया.
Leave Your Comment