दिग्गज पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे संगीतकार आदित्य पौडवाल का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 35 वर्ष के थे. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. बेहद शांत स्वभाव के आदित्य पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे. इस वजह से उनका ज्यादातर समय अस्पताल में बीतता था. पिछले चार दिनों से वह अस्पताल में थे और किडनी फेल हो जाने की वजह से आईसीयू में उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली.
संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने शोक व्यक्त करते हुए फेसबिक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "यह सुनकर बहुत दुखी हूं. हमारे सबसे प्रिय आदित्य पौडवाल अब हमारे साथ नहीं हैं!! बस यह विश्वास नहीं कर सकता! क्या कमाल का संगीतकार था और कितना प्यारा इंसान!! मैंने अभी दो दिन पहले उनके प्रोग्राम किए हुए गाने को गाया था. तुम्हारी याद आएगी भाई. लव यू भाई… मिस यू."
आपको बता दें कि आदित्य पौडवाल एक म्यूजिक अरेंजर और प्रोड्यूसर थे और उन्होंने हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'ठाकरे' में काम किया था. गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का शनिवार की सुबह किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. आदित्य लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे.
संगीत जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. गौरतलब है कि आदित्य की मां अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा वह महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार से भी सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह संगीत की दुनिया में काम कर रहे थे.
Leave Your Comment