कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को दक्षिण एशियाई हस्तियों की सूची में नंबर एक पर जगह मिली है. आपको बता दें कि अपने तरह की पहली रैंकिंग बुधवार को लंदन में जारी की गई. विश्व में 50 एशियाई हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 47 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा. इस लिस्ट को ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार 'ईस्टर्न आई' में पब्लिश किया गया है.
इस लिस्ट के जरिए उन कलाकारों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपने काम से समाज में सकारात्मक छाप छोड़ी है और लोगों को प्रेरित किया है.
विश्व स्तर पर मिले इस सम्मान के प्रति आभार जताते हुए सूद ने कहा, "महामारी के दौरान मुझे एहसास हुआ कि अपने देश के लोगों की सहायता करना मेरा कर्तव्य है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने दूर-दराज के क्षेत्रों में काम रहे मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद की थी. इसी वजह से उन्हें यह सम्मान दिया गया है.
बॉलीवुड को 'दबंग' और 'सिम्बा' जैसी फिल्में देने वाले सोनू सूद ने कहा, "आखिरकार यह कुछ ऐसा था जिसके करने के लिए मैं मुंबई आया था. एक भारतीय होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी थी और मैंने उसे निभाया. मुझे लगता है कि मुझे जो भी प्यार मिला वह लोगों की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं हैं. एक बार फिर मैं अपनी आखिरी सांस तक नहीं रुकुंगा."
'ईस्टर्न आई' के संपादक असजद नजीर ने यह लिस्ट तैयार की हे. उनके कहा कि सोनू सूद इस सम्मान के हकदार हैं, क्योंकि लॉकडाउन के समय दूसरों की सहायता करने के लिए किसी अन्य सेलेब ने इतना काम नहीं किया. उन्होंने कहा, "बड़े दिल वाले बॉलीवुड स्टार ने लॉकडाउन में फंसे कामगारों को वापस घर भेजने में मदद करने के साथ शुरुआत की, जो बाद में एक शानदार परोपकारी मिशन में तब्दील हो गया. इस मिशन ने महामारी के दौरान ढेर सारे लोगों के जीवन को प्रभावित किया."
'ईस्टर्न आई' के संपादक असजद नजीर के मुताबिक, "सर्जरी के पैसे चुकाने से लेकर खाना दान करने, स्कॉलरशिप देने, महिला अधिकारों के लिए कैंपेन चलाने या किसान को ट्रैक्टर खरीदकर देना ताकि उसकी बेटियां हल न जोतें बल्कि स्कूल जा सकें; सोनू सूद ने साल 2020 में लोगों की अनगिनत मदद की. वह पूरी तरह से जीन हरशॉल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के हकदार हैं."
आपको बता दें कि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय सिंगर अरमान मलिक और छठे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा हैं. वहीं प्रभास को सातवां, जबकि टीवी स्टार सुरभि चंदना ने नवां स्थान हासिल किया है.
संपादक असजद नजीर ने कहा कि वह सोनू सूद के जज्बे को सलाम करते हैं.
Leave Your Comment