×

21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Atit

नई दिल्‍ली 09 Sep, 2020 10:12 am

अनलॉक की प्रक्रिया के तहत 21 सितंबर से पूरे देश में स्कूल खुलने जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के तहत जो गाइडलाइन जारी की थी, उसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को अपनी इच्छा से स्कूल आने की इजाज़त होगी. जिससे कि वो अपने टीचर्स से पढ़ाई के लिए गाइडेंस ले सकें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं.

.@MoHFW_INDIA issues SOP for partial reopening of schools for students of 9th to 12th classes on a voluntary basis, for taking guidance from their teachers, in the context of #COVID19

Read here👉https://t.co/j3WWXKBeg9 pic.twitter.com/7C4qkYY54h

— PIB India (@PIB_India) September 8, 2020

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने की जनरल गाइडलाइंस के अलावा छात्रों और अध्यापकों को कुछ विशेष दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. इसके लिए छात्रों को अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित रूप से मंज़ूरी लेनी होगी. इसके अलावा छात्रों को एक साथ स्कूल आने की इज़ाज़त नहीं होगी. बल्कि वो अलग अलग समूहों में अपने टीचर्स से मिलने स्कूल आ सकेंगे.

स्कूलों को कोविड-19 संबंधी जनरल गाइडलाइंस जैसे कि छह फीट की दूरी रखने और मास्क पहनने, हाथों की नियमित रूप से सफाई करने निर्देशों का लगातार पालन करना होगा. थूकने पर पाबंदी होगी और जिस छात्र-छात्रा के लिए संभव हो, उन्हें अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए कुछ विशेष निर्देश भी जारी किए हैं. जैसे कि- 

  • स्कूल खुलने के बावजूद सभी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देते रहेंगे. 
  • छात्रों के स्कूल आने से पहले सभी कक्षाओं, लैब और प्रशासनिक एरिया की सोडियम हाइड्रोक्लोराइट सॉल्यूशन से सफाई करनी होगी.
  • जिन स्कूलों में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे, वहां छात्रों के आने से पहले पूरी तरह से साफ सफाई करनी होगी.
  • इसके अलावा स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जा सकेगा. 
  • स्कूलों में हाज़िरी के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाएगा. 
  • मौसम अगर इजाज़त दे तो क्लासरूम से बाहर कक्षाएं चलाई जानी चाहिए.
  • पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होने वाली चीज़ें जैसे कि डस्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप वग़ैरह को एल्कोहल वाइप से साफ करना होगा. 
  • छात्रों को बताना होगा कि वो छुट्टी के बाद भी किसी जगह इकट्ठे न हों. इसमें ख़तरा है.
  • कोई छात्र या अध्यापक बीमार पड़े तो उसे फौरन अलग कमरे में ले जाना होगा. 
  • फिर उसे सबसे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल ले जाना होगा. 
  • अगर वो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो वहां मौजूद सभी लोगों को डिसइन्फेक्ट करना होगा.

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में 

  • \
Leave Your Comment