×

सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, अस्‍पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Babita Pant

कोलकाता 02 Jan, 2021 04:28 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और बीसीसीआई (BCCI) के वर्तमान अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी सौरव का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

वुडलैंड्स हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ डॉक्‍टर रुपाली बसु के मुताबिक, "सौरव गांगुली की हालत स्थिर है. अभी उनकी एनजियोप्‍लास्‍टी हो रही है."

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी थी कि सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. ऐसे में डॉक्‍टर इस पर विचार कर रहे हैं कि उनकी एंजियोप्‍लास्‍टी की जाए या नहीं.

सौरव गांगुली के इलाज का जिम्‍मा संभाल रही डॉक्‍टर सरोज मंडल के हवाले से पीटीआई ने कहा था, "उन्‍हें हल्‍का दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन अब वह स्थिर हैं. उनके अभी कई टेस्‍ट होने बाकी है. हम देख रहे हैं कि एंजियोप्‍लास्‍टी की जाए या नहीं. हम यह भी देख रहे हैं कि क्‍या गांगुली को स्‍टंट लगाए जाने की जरूरत है या नहीं."

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के जल्‍द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया और बताया कि उन्‍हें हल्‍का दिल का दौरा पड़ा था.

बीसीसीआई सचिव और उनके करीबी जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी थी कि गांगुली पर इलाज का असर हो रहा है.

उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था, "मैं सौरव गांगुली के जल्‍द ठीक होने की कामना और प्रार्थना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है. दादा की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का असर भी हो रहा है."

आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने वर्कआउट के बाद शुक्रवार शाम सीने में शिकायत की बात कही थी. इसके बाद आज दोपहर जब उन्‍हें फिर से तकलीफ तो हुई परिवार वाले उन्‍हें अस्‍पताल ले आए.

अस्‍पताल के सूत्रों के मुताबिक उनके इलाज के लिए पांच डॉक्‍टरों की टीम बनाई गई है.

  • \
Leave Your Comment