×

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 25 Sep, 2020 04:45 pm

हिन्‍दी और साउथ की फिल्मों के महान प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (S.P. Balasubrahmanyam) का निधन हो गया है. वो काफी दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे और चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे. एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) समेत तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ट्वीट कर कहा कि एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन से देश की सांस्कृतिक परंपरा को अपूरणीय क्षति हुई है. वो घर घर में एक जाना-माना नाम थे. उनकी सुरीली आवाज़ और संगीत ने देश के करोड़ों लोगों को दशकों तक मंत्रमुग्ध किया.

74 वर्ष के बालासुब्रमण्यम काफी दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. उन्हें कोरोना वायरस के कारण गंभीर संक्रमण हो गया था. बालासुब्रमण्यम को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद 5 अगस्त को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने लगभग 55 साल लंबे करियर में 17 भाषाओं में 40 हज़ार से ज़्यादा गीत गाए. उनका जन्म 4 जून 1946 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले में एक तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. बालासुब्रमण्यम ने अपने गाने का करियर वर्ष 1966 में तेलुगू फ़िल्म 'श्री श्री मर्यादा रमन्ना' से शुरू किया था. वो एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार थे. 

हिन्‍दी फिल्मों का उनका करियर 1980 के दशक की सुपरहिट मूवी 'एक दूजे के लिए' से शुरू हुआ था. कमल हासन और रति अग्निहोत्री की ये फिल्म अपनी कहानी के साथ-साथ अपने सुपरहिट गानों के लिए आज भी याद की जाती है. कहा जाता है कि इस फ़िल्म में एसपी बालासुब्रमण्यम की सुपरहिट गायिकी से उस वक़्त के प्लेबैक स्टार किशोर कुमार इतने डर गए थे कि वो मुंबई छोड़कर वापस अपने शहर खंडवा जाने की योजना बनाने लगे थे. 

इस फ़िल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम को नेशनल अवार्ड भी मिला था. 

इसके बाद 1980 और 1990 के दशक में बालासुब्रमण्यम ने एक से एक सुपरहिट फिल्मों के गीत गाए. इनमें सलमान ख़ान और भाग्यश्री की 'मैंने प्यार किया' जैसी बम्पर हिट फिल्म भी शामिल थी. इसके बाद तो उन्होंने कई फ़िल्मों में सलमान ख़ान के गाए गानों को आवाज़ दी. जब वो अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब सलमान ख़ान ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया था.

एसपी बालासुब्रमण्यम को सरकार ने पद्मभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया था. इससे पहले उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम ने 45 तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिन्‍दी फिल्मों में संगीत भी दिया था. यही नहीं, एसपी बालासुब्रमण्यम ने 40 से ज़्यादा तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं भी निभाई थीं. बालासुब्रमण्यम ने शास्त्रीय संगीत की दुनिया में भी काफ़ी नाम कमाया. कर्नाटक संगीत के शौक़ीनों के बीच बालासुब्रमण्यम की गायिकी को बहुत पसंद किया जाता था. जिस समय साउथ की फिल्मों में रजनीकांत का जलवा होता था, तब वो हमेशा कोशिश ये करते थे कि उनकी हर फ़िल्म का पहला गाना बालासुब्रमण्यम ही गाएं.

  • \
Leave Your Comment