समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान कुछ नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की. वहीं, अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आवाज़ उठाने वालों के खिलाफ झूठे मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने के बाद नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान लोगो पर दर्ज मुक़दमे वापस लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों की आवाज़ को दबाने के लिए सरकार झूठे मुक़दमे दर्ज कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और किसानों के आंदोलन में सपा ने सक्रिय भूमिका भी निभाई है. उन्होंने कहा कि आन्दोलन के दौरान सबसे ज्यादा मुक़दमे सपा नेताओं पर दर्ज हुए हैं. अखिलेश ने नए कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा कि ये कानून किसानों के लिए डेथ वॉरंट हैं. केंद्र सरकार को इसे वापस लेना चाहिए.
अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा दफ्तर में मंगलवार को शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा, गोंडा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे मसूद आलम खां, बसपा के खुदी राम पासवान, लाल चंद्र गौतम के आलावा कई कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि हम 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे इसलिए जो भी छोटे दल सपा से जुड़ना चाहें उनका स्वागत है.
Leave Your Comment