SSB Constable Recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB) में विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं. एसएसबी में ड्राइवर से लेकर, लैब असिस्टेंट, वेटर, बढ़ई, सफाईकर्मी, कुक, माली व प्लंबर आदि के पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. इस भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जुलाई को जारी हुआ था. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है और आवेदन विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों तक किया जा सकता है. इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं. इन पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल-3 (21700-69100 रुपये) के हिसाब से वेतनमान मिलेगा. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पदों का विवरण
चालक - 574
लैब असिस्टेंट - 21
पशु चिकित्सा - 161
आया (केवल महिला) - 5
बढ़ई - 3
प्लम्बर - 1
चित्रकार - 12
दर्जी - 20
मोची - 20
गार्डनर - 9
कुक पुरुष - 232
कुक महिला - 26
वाशरमैन पुरुष - 92
वाशरमैन महिला - 28
नाई पुरुष - 75
नाई महिला - 12
सफाईवाला पुरुष - 89
सफाईवाला महिला - 28
जल वाहक पुरुष - 101
जल वाहक महिला -12
वेटर पुरुष - 1
कुल पदों की संख्या- 1541
योग्यता
कांस्टेबल (ड्राइवर) - 10वीं पास और हैवी गाड़ी चलाने का अनुभव हो.
कांस्टेबल (लैब असिस्टेंट)- 10वीं पास और लैब असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट हो.
कांस्टेबल (अया)- 10वीं में विज्ञान विषय से पास हो, इसके अलावा एक साल का अनुभव हो.
कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लम्बर, पेंटर और अन्य)- दो साल का कार्य अनुभव, साथ ही आईटीआई में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स या दो साल का डिप्लोमा.
योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें..
इतनी मिलेगी सैलरी
पे स्केल - लेवल 3
21,700 रुपये प्रति माह से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक
ऐसे होगा चयन
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
SSB Constable notification 2020 देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave Your Comment