कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कहा है कि वह खांसी और बुखार वाले उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देगा. आयोग ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों को खांसी और बुखार होगा उन्हें अलग से बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी. इस जानकारी के संबंध में आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एक नोटिस भी जारी किया है.
SSC Exams: Candidates With Cough, Fever Allowed,Separate Sitting For Them.. @DoPTGoI pic.twitter.com/S29eDH98Yd
— Careers16Plus (@career16plus) October 7, 2020
29 सितंबर को, SSC ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें उसने कहा था कि, "COVID-19 पॉजिटिव या बुखार, खांसी आदि के लक्षणों वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों की जांच थर्मो गन से की जाएगी. 37.3 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.''
हालांकि अब अपने नए नोटिस में एसएससी ने यह साफ कर दिया है कि खांसी और बुखार वाले उम्मीदवारों को अलग से बैठालकर परीक्षा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: SSC कई पदों पर करेगा भर्तियां, इस सप्ताह जारी होगा नोटिफिकेशन
अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश: (SSC: General guidelines for candidates)
1- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग/प्रवेश समय में निर्धारित समय स्लॉट के अनुसार केंद्र पहुंचें।
2- अपने साथ निम्नलिखित चीजें लेकर पहुंचें परीक्षा केंद्र-
-पासपोर्ट आकार की अपनी नवीनतम रंगीन फोटो की दो प्रतियां (3X3.5सेमी)।
-एक फोटोयुक्त पहचान पत्र.
-जन्मतिथि के समर्थन में एक पहचान पत्र/10वीं का सर्टिफिकेट.
-फेस मास्क.
-हैंड सैनिटाइजर. (छोटी बोतल)
-पानी की बोतल. (ट्रांसपेरेंट)
-प्रवेश प्रमाण पत्र के साथ दिया गया स्व: घोषणा पत्र.
Leave Your Comment