×

SSC के उम्मीदवारों ने कहा- नोटिफिकेशन की तारीख से तय हो उम्र की गणना, ट्विटर पर चलाया कैंपेन

Archit Gupta

नई दिल्ली 29 Sep, 2020 01:17 pm

SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग को लेकर विवाद धमने का नाम ही नहीं ले रहे. पहले UFM, फिर CGL 2018 रिजल्ट, फिर SSC CHSL टाइपिंग टेस्ट की तारीख और अब Age Reckoning को लेकर छात्रों ने ट्विटर पर कैंपेन चलाया है. इस बार कोरोना के चलते SSC CGL 2020 परीक्षा के नोटिफिकेशन में देरी हुई है. यह नोटिफिकेशन अब दिसंबर 2020 में आना है. DOPT के नियम के मुताबिक SSC उम्र की गणना टियर 2 परीक्षा के महीने से निर्धारित करती है. SSC CGL टियर 1 परीक्षा का आयोजन 29 मई 2021 से 07 जून 2021 तक किया जाएगा. इसके बाद करीब 2-3 महीने बाद टियर 2 परीक्षा का आयोजन हो सकता है. कुल मिलाकर परीक्षा वर्ष के सेंकड हाल्फ में होनी है जिसके चलते इस परीक्षा में उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 के हिसाब से की जाएगी. इस वजह से कई उम्मीदवार जिनका लास्ट अटेमप्ट है वे इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे. 

एसएससी के उम्मीदवार चाहते हैं कि उम्र सीमा की गणना नोटिफिकेशन की तारीख से की जाए न ही मेन परीक्षा की तारीख से. एसएससी के उम्मीदवारों ने अपनी मांग को रखने के लिए आज ट्विटर पर कैंपेन चलाया. उम्मीदवार हैशटैग #ssc2020_age_reckoning_date के साथ ट्वीट कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: UPSC सिविल परीक्षा को स्थगित करने की उठी मांग, ट्विटर पर ट्रेंड किया #POSTPONE_KARO_UPSC

आदित्य नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''कमीशन के की लेटलतीफी,अनियमितता और भ्रष्टाचार के कारण हजारों छात्रों की उम्र सीमा खत्म होने के कगार पर है! यह एक मानसिक शोषण है जिसे हम सहते सहते जा रहे हैं! डेट और नोटिफिकेशन तो बस लॉलीपॉप है.''

अमित नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''आयोग को सुधार करना चाहिए और उम्र की गणना नोटिफिकेशन की तारीख से होनी चाहिए, न कि मेन परीक्षा के महीने से.''

सौमया गुप्ता नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखती हैं, ''SSC को स्टूडेंट्स के भविष्य से खेलने का कोई अधिकार नहीं है. जो स्टूडेंट्स दिन रात एक कर के मेहनत कर रहे है, उनका क्या होगा? उनका अटेम्प्ट छीन कर क्या खुशी मिलेगी?''

सुनील नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''SSC CGL 2020 के नोटिफिकेशन में करीब 8 महीने की देरी हुई है, इस हिसाब से उम्र की गणना 2021 के हिसाब से होगी. यह कई उम्मीदवारों के सपनों को तबाह कर देगा.''

Leave Your Comment