कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की परीक्षाओं के लिए हर साल लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं. एसएससी दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करती है. दिल्ली पुलिस की इस भर्ती परीक्षा में पिछले महीने सॉल्वर गिरोह पकड़ा गया था. दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए सॉल्वर गिरोह के 9 आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने 28 नवंबर को सेक्टर-62 स्थित आईऑन डिजिटल परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया था. इनमें दो आरोपी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वहीं, आयकर विभाग और गृह मंत्रालय में तैनात दो आरोपी फरार हैं. पुलिस के अनुसार यह गिरोह सिपाही की परीक्षा पास कराने के लिए 8 लाख रुपये, ग्रुप डी के विभिन्न पदों भर्ती के लिए 15 लाख रुपये जबकि अन्य पदों के लिए 35 लाख रुपये तक लेता था. फार्म भरने से लेकर परीक्षा पास कराने तक का जिम्मा गिरोह का होता था. आवेदक को केवल पद और कीमत बता दी जाती थी.
परीक्षा में सॉल्वर गिरोह पकड़े जाने के बाद से ही भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं. छात्रों ने एसएससी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस की इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए. इसके लिए छात्रों ने ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया है. छात्र हैशटैग #SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं.
एक छात्र कृष्ण गोयल ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम न्याय चाहते हैं. हमने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है, कृपया इस परीक्षा को दोबारा कराएं. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.''
#SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam
— Krishan Gopal Niraniya (@Kgf_kgn) December 17, 2020
We want justice.we have worked hard for this exam
Please reconduct this exam.ssc should take strictly action against this@PMOIndia@CPDelhi
@AmitShah
एक छात्र अमन ट्वीट कर लिखते हैं, ''पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है. यहाँ पुलिस कर्मी घोटालों में लगे हुए हैं. इंक्रेडिबल इंडिया..''
#SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam
— Aman Limbha (@AmanLimbha) December 17, 2020
Police is deployed to maintain law and order in the area bt here police personnels are engaged in the scams ..
Incredible india @PMOIndia @CPDelhi
एक छात्र विजय मीणा ट्वीट कर लिखते हैं, ''दिल्ली पुलिस एग्जाम स्कैम, कोई बॉयोमैट्रिक नहीं, न ही 2 फोटो मांगी गई, 10-15 लाख देकर सीट छीन ली. प्लीज दिल्ली पुलिस एग्जाम दोबारा होना चाहिए.''
#SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam#SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam
— Vijay Meena (@Vijay_Meena1998) December 17, 2020
Delhi police exam scam
No biometric
No 2 photo allowed
10 or 15 lakh deke seat chhean li
Please delhi police exam dobara hona chahiye@DelhiPolice@PMOIndia#SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam
Leave Your Comment