स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC हर साल कई परीक्षाओं के जरिए विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियां करता है. SSC की CGL, CHSL, MTS और अन्य परीक्षाओं में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं. एसएससी की किसी भी परीक्षा में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान नहीं है. छात्रों की ओर से यह मांग उठ रही है कि हर परीक्षा में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान लाया जाए. छात्रों ने अपनी मांग रखते हुए मंगलवार को ट्विटर पर कैंपेन चलाया. हजारों छात्र #SSC_waiting_list के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ 1 लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों का कहना है कि वेटिंग लिस्ट के प्रावधान होने से खाली बच जाने वाली सीटों पर उन छात्रों को नौकरी मिल जाएगी जो मेरिट में कुछ नंबरों से रह जाते हैं. छात्रों का कहना है कि हर आयोग अपनी परीक्षाओं में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान रखता है, एसएससी को भी ऐसा करना चाहिए इससे कई छात्रों की मेहनत सफल होगी और उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा होगा.
एक छात्र सोनू ट्वीट कर लिखते हैं, ''UPSC रेलवे IBPS और कई अन्य भर्ती संगठन में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान है लेकिन SSC एकमात्र ऐसा संगठन है जिसने कभी वेटिंग लिस्ट घोषित नहीं की जिसके कारण जरूरतमंद उम्मीदवारों को सही समय पर नौकरी नहीं मिल सकी. वेटिंग लिस्ट से कई उम्मीदवारों का भविष्य बच सकता है.''
#SSC_waiting_list
— बेरोजगार Sonu (@Sonu26021367) December 1, 2020
UPSC Railways IBPS and many other recruitment organisation have provision of waiting list But SSC is the only organisation that ever declared waiting list that's why needy aspirants could not get job on right time. Waiting list can save future of many aspirant pic.twitter.com/uCWtcd7JzU
एक छात्र सैफ खान ट्वीट कर लिखते हैं, ''मैं SSC Exams में वेटिंग लिस्ट लाने के लिए DOPT से अनुरोध करता हूं. SSC को छोड़कर, सभी संगठनों में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान है.''
#SSC_waiting_list
— Berozgar Saif Khan (@KHAN___SPEAKS) December 1, 2020
I request @DoPTGoI to bring waiting list in all SSC Exams. Except SSC, all organisations have the provision for waiting list. @PMOIndia
एक छात्र मुकेश कुमार ट्वीट कर लिखते हैं, ''SSC को सभी परीक्षाओं में वेटिंग लिस्ट घोषित करनी चाहिए, ताकि हर उम्मीदवार को अपनी ड्रीम जॉब मिल सके और सीटों की बर्बादी रोकी जा सकी.''
#SSC_waiting_list
— Mukesh Kumar (@MukeshK47320074) December 1, 2020
SSC should declare waiting lists in all SSC exams so that every aspirant get its dream job and wastage of seats can be avoided.#SSC_waiting_list
यह भी पढ़ें: REET लेवल 1 से B.Ed को हटाने की हुई मांग, BSTC वालों ने चलाया कैंपेन..
अविनाश शुक्ला नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम सभी SSC परीक्षाओं में प्रतीक्षा सूची चाहते हैं. यह कई उम्मीदवारों के समय और प्रयासों को बचाएगा, जो इन परीक्षाओं के लिए अपने जीवन के कुछ सबसे कीमती साल दे रहे हैं.''
#SSC_waiting_list we want waiting list in all SSC exams. It will save time and efforts of many aspirants who are giving some of the most precious years of their life for these exams. @DoPTGoI @StaffSelection @PMOIndia @Swamy39
— Avinash Shukla (@Avinash99042044) December 1, 2020
Career16Plus LIVE: SSC में वेटिंग लिस्ट जरूरी, SSC से जल्द करेंगे बात..
Leave Your Comment