×

SSC ने परीक्षाओं के लिए जारी की गाइडलाइन, 37.3 डिग्री से ज्यादा हुआ तापमान तो नहीं दे सकेंगे एग्जाम

Archit Gupta

नई दिल्ली 29 Sep, 2020 04:53 pm

कर्मचारी चयने आयोग (SSC) अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में कई परीक्षाओं का आयोजन करने वाला है. एसएससी ने कम्प्यूटर बेस्ड इन परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. SSC ने गाइडलाइन को 3 पार्ट्स में बांटा है. पहले भाग में उम्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देश, दूसरे भाग में कोविड-19 (कोरोना) के संबंध में उम्मीदवारों के लिए सलाह और निर्देश और तीसरे भाग में  कोविड-19 स्व: घोषणा-पत्र है. घोषणा पत्र में उम्मीदवारों को लिखित में देना होगा कि उन्हें कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं हैं. साथ ही 37.3 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. 

बता दें कि एसएससी द्वारा जारी यह गाइडलाइन हर परीक्षा पर लागू होगी. 

अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश: (SSC: General guidelines for candidates)

1- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग/प्रवेश समय में निर्धारित समय स्लॉट के अनुसार केंद्र पहुंचें।
2- अपने साथ निम्नलिखित चीजें लेकर पहुंचें परीक्षा केंद्र-

-पासपोर्ट आकार की अपनी नवीनतम रंगीन फोटो की दो प्रतियां (3X3.5सेमी)।
-एक फोटोयुक्त पहचान पत्र.
-जन्मतिथि के समर्थन में एक पहचान पत्र/10वीं का सर्टिफिकेट.
-फेस मास्क.
-हैंड सैनिटाइजर. (छोटी बोतल)
-पानी की बोतल. (ट्रांसपेरेंट)
-प्रवेश प्रमाण पत्र के साथ दिया गया स्व: घोषणा पत्र.

यह भी पढ़ें: SSC के उम्मीदवारों ने कहा- नोटिफिकेशन की तारीख से तय हो उम्र की गणना, ट्विटर पर चलाया कैंपेन

अन्य सभी दिशा निर्देशों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
SSC Exam Guidelines 

Leave Your Comment