×

SSC CGL 2017: नवंबर में आया रिजल्ट, नहीं मिली नियुक्ति, छात्र बोले- क्या कोरोना ने केवल इनकम टैक्स विभाग को प्रभावित किया है?

Archit Gupta

नई दिल्ली 08 Sep, 2020 05:15 pm

SSC CGL 2017 के इनकम टैक्स विभाग के चयनित उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. इनकम टैक्स विभाग के उम्मीदवार नियुक्ति को लेकर इन दिनों ट्विटर पर कैंपेन चला रहे हैं. एसएससी ने सीजीएल 2017 का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर 2019 को जारी किया था. रिजल्ट आए 9 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिली है. सीजीएल 2017 परीक्षा के जरिए इनकम टैक्स विभाग में 261 इंस्पेक्टर्स और 1721 टैक्स असिस्टेंट्स के पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ था. लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे उम्मीदवार ट्विटर पर हैशटैग #cgl17incometaxjoining के साथ ट्वीट कर रहे हैं. 

अक्षय नाम के एक उम्मीदवार ट्वीट कर लिखते हैं, ''कब तक इंतजार करना पड़ेगा, अगर आप हमारी नियुक्ति में 4 साल देर करेंगे तो हमारे रिटायरमेंट का समय भी 4 साल आगे बढ़ा दीजिए.

जयकिशन नाम के एक उम्मीदवार PMO के ट्वीट पर रिप्लाई कर लिखते हैं, ''CGL 2017 के सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए कितना इंतजार करना होगा ??

एक छात्र संजीत सिंह कहते हैं, ''CGL 2017 के कुछ कैंडिडेट्स की ज्वाइनिंग जनवरी में ही हो गयी थी और कुछ की फरवरी में. बाकी सब की अनलॉक 1 में हो गयी थी. वो सब औसतन 6 महीने की सैलरी (4 लाख) ले चुके है. हमारे इस फाइनेंशियल लॉस को क्या डिपार्टमेंट पूरा करेगा? हमारी मानसिक और फाइनेंशियल स्थिति बहुत खराब है. हमे हर हाल में जल्द से जल्द ज्वाइनिंग दी जाए.''

एक छात्रा ज्योति बामल कहती हैं, ''CGL 2017 की परीक्षा का रिजल्ट आए करीब 10 महीने हो चुके है पर अभी तक ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है. हम सब 10 महीने से इंतज़ार में है जबकि बाकी सब डिपार्टमेंट ज्वाइनिंग दे चुके हैं. हम वित्त मंत्री और इनकम टैक्स विभाग से निवेदन करते हैं कि हमें जल्द से जल्द ज्वॉइनिंग लेटर दें. अब हम और मानसिक तनाव नहीं सह सकते.''

एक अन्य छात्रा शेजल यादव कहती हैं, ''हमारी ज़िंदगी के 3.5 महत्वपूर्ण साल बर्बाद हो चुके हैं. हम आगे की परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन ज्वाइनिंग न मिलने से ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं. ये दौर ज़िन्दगी का सबसे बुरा दौर है, हम कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन इस व्यवस्था के कारण कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. कृपया हमारी मदद कीजिये ओर हमें हमारी ज्वाइनिंग दे दीजिए.''

क्या कोरोना ने केवल इनकम टैक्स विभाग को प्रभावित किया है?
करियर 16 प्लस से बातचीत में उम्मीदवार कहते हैं, ''CGL 2017 परीक्षा को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है. घोटाले के आरोप के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका रहा है. सब कुछ सही होने के बाद 2017 की भर्ती का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर 2019 को आया. रिजल्ट आने के बाद हमें 31 जनवरी 2020 को एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि जोन प्रिफरेंस फॉर्म भर कर उसे 15 फरवरी तक सबमिट करना है. किसी तरह 5 महीने के बाद हमें 16 जुलाई को जोन अलॉट किया गया.

अब कुछ जोन्स ने उम्मीदवारों को DV के संबंध में मेल भेजे हैं, लेकिन साथ ही मुंबई, गुवाहाटी, और अहमदाबाद ने ज्वाइनिंग के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इन जोन्स के उम्मीदवार मेल, कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा. वित्त मंत्री निर्मला जी और CBDT के अध्यक्ष से हमारा सब यही सवाल है कि क्या कोरोना ने केवल इनकम टैक्स विभाग को प्रभावित किया है?

सभी डिपार्टमेंट जून में ज्वाइनिंग दे चुके हैं. सीजीएल 2017 परीक्षा के जरिए चयनित कई उम्मीदवार फरवरी 2020 से सैलरी ले रहे हैं. क्या सीबीडीटी हमें इन सभी वित्तीय नुकसानों और हमारे मानसिक स्वास्थ्य को हुए नुकसान की भरपाई करेगा? हम पिछले साल से अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी बहरे हो गए हैं और सिर्फ देरी के लिए कोरोना का कारण देते हैं जो हास्यास्पद और अनुचित है.

Leave Your Comment