#SSCdeclareCGLresult और #speakupforSSCRaliwaystudents एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. एसएससी सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा के रिजल्ट में देरी के कारण हजारों उम्मीदवार परेशान हैं. वहीं, रेलवे की एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा की तारीख अब तक नहीं आयी है. इसके अलावा 2018 में आई ALP, टेक्नीशियन भर्ती के हजारों उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. एसएससी और रेलवे के उम्मीदवार मिलकर पिछले 2 दिनों से ट्विटर कैंपेन पर आंदोलन कर रहे हैं, हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन अब तक चुप्पी साधे बैठा हुआ है. रोज लाखों ट्वीट्स होने के बाद भी आयोग और सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही.
ट्विटर पर एक छात्र ने ट्वीट कर लिखा, ''आज बेरोजगारी अपने चरम पर है. कोई भी इस मामले पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा था कि आत्मनिर्भर बनो लेकिन कैसे?''
#SSCdeclareCGLresults#SSCdeclareCGLresult
— IGKHIGHTR (@igknightrmusic) September 1, 2020
Unemployment at its peak today . No one is considering the matter seriously, how can we make an
atmanirbhar bharat which our PM announce recently.#speakupforSSCRaliwaystudents@DrJitendraSingh @DoPTGoI pic.twitter.com/XTbZu9YjJe
एक छात्र ने ट्विटर पर लिखा, ''छात्रों के भविष्य के साथ न खेलें. परिणामों को 850 दिनों के बाद सही समय पर घोषित किया जाना चाहिए.
सरकार को परीक्षा की तुलना उनके चुनाव के साथ करनी चाहिए, कि वे प्रक्रिया में कितना समय लेते हैं.''
#SSCdeclareCGLresult#SSCdeclareCGLresults
— Pankaj garg (@Pankajg66032400) September 1, 2020
Don't play with the future of students .
Results must be declared at the right time atleast after 850 days
Govt. Should compare the examination with their election, that how much time they consume in process.@DrJitendraSingh @DoPTGoI pic.twitter.com/7LTWSQiAWz
एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''हमने इस परीक्षा में पहले ही अपना 3 साल खो दिया है. हम अब और इंतजार नहीं कर सकते. कृपया हमारा रिजल्ट जारी करें.''
#SSCdeclareCGLresult We have already lost our precious 3 years in this exam . We cant wait anymore . Please give our result asap . #SSCdeclareCGLresult @DrJitendraSingh @DoPTGoI @Swamy39 @dhruv_rathee @AskAnshul @PMOIndia @PiyushGoyal @DrRPNishank pic.twitter.com/fEkNLSy5Sa
— A.c (@ajeetgared) September 1, 2020
बता दें कि SSC की कई परीक्षाओं का रिजल्ट अटका हुआ है. सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है और न ही आयोग इसे जारी करने की कोई तारीख बता रहा है. पहले यह रिजल्ट 8 मई 2020 को आना था. इस रिजल्ट को लेकर छात्र कई बार ट्विटर पर कैंपेन चला चुके हैं, मगर लाखों ट्वीट के बाद भी आयोग रिजल्ट जारी करने की एक तारीख तक नहीं बता रहा.
रेलवे की बात करें तो रेलवे ने 2018 में ALP, टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली थी, इस भर्ती के जरिए विभिन्न जोन में पदों को भरा जाना था. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी या तो ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाई या उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इसके अलावा रेलवे की NTPC और Group D की परीक्षा की तारीख अब तक नहीं आई है. इन दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर 2.5 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है. साल 2019 के फरवरी महीने में आई इन वैकेंसी की परीक्षा की तारीख अब तक जारी न होने के कारण करोड़ों उम्मीदवार परेशान हैं. बता दें कि एनटीपीसी भर्ती के जरिए 35 हजार से ज्यादा तो वहीं ग्रुप डी भर्ती के जरिए 1 लाख से ज्यादा पदों को भरा जाना है. ये दोनों भर्तियों की घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव से पहले की थी.
Leave Your Comment