×

छात्रों के भारी विरोध के बाद SSC ने जारी की CGL 2018 टियर 3 परीक्षा के रिजल्ट की तारीख

Archit Gupta

नई दिल्ली 02 Sep, 2020 09:33 am

पिछले 2 दिनों से एसएससी और रेलवे के उम्मीदवार #speakupforSSCRaliwaystudents और #SSCdeclareCGLresult ट्रेंड करवा रहे हैं. छात्रों के ट्विटर आंदोलन के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा के रिजल्ट की तारीख को जारी कर दिया है. एसएससी ने इसके संबंध में एक नया नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड किया है. एसएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट 04 अक्टूबर 2020 को जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर 2018 पेपर 2 परीक्षा का रिजल्ट 21 सितंबर 2020 को जारी होगा. वहीं, एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2019 पेपर 2 परीक्षा का रिजल्ट 31 अक्टूबर 2020 को जारी कर दिया जाएगा. इन सभी परीक्षाओं के रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी होंगे और उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे.  

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उठाया SSC और रेलवे के छात्रों का मुद्दा
कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने एसएससी और रेलवे के उम्मीदवारों का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं. किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा. कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए.''

आपको बता दें कि SSC की कई परीक्षाओं का रिजल्ट अटका हुआ है. सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है.

Leave Your Comment