SSC CGL टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट का उम्मीदवार काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट को लेकर छात्रों ने कई बार आंदोलन भी किया था. छात्रों को डर था कि इसमें भी CHSL की तरह UFM लगेगा, मगर SSC ने यहां भी उम्मीदवारों को एक बार छूट दी है. हाल ही में एसएससी के अधिकारी ने Career16plus से बातचीत में कहा था कि 4 अक्टूबर तक रिजल्ट आ जाएगा. एसएससी के अधिकारी ने हमें जो जानकारी दी वो एक दम सटीक निकली.
छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
SSC CGL Tier 3 Result Direct Link
आपको बता दें कि छात्रों के ट्विटर आंदोलन के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट की तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की थी, मगर आयोग ने उससे पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं, उम्मीदवारों के मन में UFM का भी डर था जो कि नहीं लगा. ऐसे में रिजल्ट से उम्मीदवार खुश हैं. भले ही रिजल्ट में कोरोना के कारण देरी हुई लेकिन UFM नहीं लगने से उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है.
Leave Your Comment