×

SSC CGL 2020 के संबंध में आयोग ने जारी किया नोटिस, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

14 Jan, 2021 02:25 pm

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बुधवार को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, आयोग CGL परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख का विस्तार नहीं करेगा. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख तक प्रतीक्षा करने के बजाय जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर लें.

SSC CGL के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2021 है. वहीं, ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 2 फरवरी, 2021 है. इस भर्ती के लिए टीयर 1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजीएल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

इन पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट और अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी) के पदों पर भर्ती की जाएगी.

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है. 
एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. 

आवेदन फीस 
सामान्य व ओबीसी - 100 रुपये 
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी. 
फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मेस्ट्रो, रुपये क्रेडिट कार्ड, एसबीआई चालान से किया जा सकता है.

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 31 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 2 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख - 4 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
चालान से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 6 फरवरी, 2021
टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) - 29 मई 2021 से 7 जून 2021 

यह भी पढ़ें: MP Police में कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर 16 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

  • \
Leave Your Comment