कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा. SSC की जूनियर इंजीनियर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल और स्टेनोग्राफर सी और डी परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा. SSC JE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS और SSC Stenographer C & D परीक्षा का शेड्यूल सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक किया जा सकेगा.
बता दें कि आयोग ने 17 सितंबर को नोटिस जारी कर एग्जाम कराने के संबंध में जानकारी दी थी. SSC सेलेक्शन पोस्ट्स, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और CAPF परीक्षा, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और नवंबर में करेगा.
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी होना है. इस परीक्षा के रिजल्ट का उम्मीदवारों को काफी समय से इंतजार है. छात्रों के आंदोलन के बाद एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट की तारीख जारी की थी. हालांकि अभी उम्मीदवारों के मन में यूएफएम का डर है, एसएससी का कहना है कि उन्होंने अब तक सीजीएल में UFM को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है, हालांकि रिजल्ट से पहले हर हाल में कोई निर्णय होगा.
Leave Your Comment