×

SSC CGL, CHSL और MTS उम्मीदवारों ने चलाया कैंपेन, कहा- आयोग जारी करे DV की तारीखें

Archit Gupta

नई दिल्ली 06 Dec, 2020 04:15 pm

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC हर साल विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए कई तरह की परीक्षाएं आयोजित करता है. SSC की मुख्य परीक्षाओं में CGL, CHSL और MTS शामिल हैं. इन तीनों ही परीक्षाओं के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं. SSC CGL 2018, SSC CHSL 2018 और SSC MTS 2019 परीक्षा अब फाइनल स्टेज में है. इन तीनों ही परीक्षाओं में अब सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बाकी रह गई है. छात्र अपनी-अपनी परीक्षा के DV का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों ने सोमवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख जारी करवाने के लिए कैंपेन चलाया. छात्र हैशटैग #ssc_dv_dates के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों की मांग है कि आयोग जल्द से जल्द इन तीनों ही परीक्षाओं के लिए डीवी की तारीखें जारी करे.

शमीक मुखर्जी नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''अगर हमें सही समय पर नौकरी नहीं मिलती है, तो हम कैसे आत्म-निर्भर होने की उम्मीद कर रहे हैं? कृपया एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस का डीवी जल्द से जल्द आयोजित करें ताकि हम अपने खास और प्यारे लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला सकें.

आकाश तोमर नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''एसएससी हमेशा से एक गैर जिम्मेदाराना आयोग रहा है. CGL 18 की भर्ती प्रक्रिया में 2 साल की देरी हुई है, लेकिन अभी भी आयोग DV के संचालन के लिए अनिच्छुक है. हम दिसंबर में सीजीएल 2018  DV चाहते हैं.''

अनिकेत रंजन नाम के एक छात्र ने ट्वीट कर लिखा, ''SSC के माध्यम से नौकरी पाना एक आंदोलन बन गया है. पहले हमने UFM मुद्दे, फिर स्किल टेस्ट के लिए प्रोटेस्ट किया और अब दस्तावेज़ सत्यापन की तारीखों के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसे रोकने की जरूरत है.''

Leave Your Comment