SSC Exams Postponed: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. एसएससी की कई परीक्षाओं के शेड्यूल (SSC Exam Schedule) में बदलाव हुआ है. SSC JE, CGL, स्टेनोग्राफर ग्रुप सी एंड डी और फेज VIII/2020 के पदों पर होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2019 Tier -II 2 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली थी लेकिन अब यह परीक्षा 15 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा जूनियर इंजीनियर एग्जाम पेपर -1 2019 जो 27 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला था, अब सिर्फ बिहार के ही उम्मीदवारों के लिए 11 दिसंबर को आय़ोजित किया जाएगा. जूनियर इंजीनियर एग्जाम पेपर -2 2019 21 मार्च 2021 को आयोजित होगा.
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ की परीक्षा 2019 जो 16 से 18 नवंबर के बीच प्रस्तावित थी, वह अब 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होगी.
यह भी पढ़ें: SSC Exams: खांसी, बुखार होने पर भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र, आयोग अलग से बैठने का करेगा प्रबंध
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 की परीक्षा 2020 जो छह से 10 नवंबर के बीच होनी थी, जिन उम्मीदवारों का केंद्र बिहार में है अब उनकी परीक्षा 14 दिसंबर को होगी. शेष उम्मीदवारों की की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं.
SSC Official Notice Link
Leave Your Comment