×

SSC अब तक जारी नहीं कर सका CGL, MTS और JE परीक्षा का रिजल्ट, छात्र ट्विटर पर जता रहे नाराजगी..

Career16PlusDesk

नई दिल्‍ली 28 Aug, 2020 04:42 pm

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं. एसएससी का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस साल पहले UFM मामला और अब पेंडिंग रिजल्ट्स को लेकर एसएससी का जमकर विरोध हो रहा है. सीएचएसएल परीक्षा में UFM तो हट गया लेकिन CGL 2018 टियर 3 और MTS 2019 पेपर 2 परीक्षा में UFM के हटाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. छात्रों का कहना है कि CHSL के उम्मीदवारों की तरह ही उन्हें भी एक मौका देना चाहिए. वहीं, एसएससी के कई रिजल्ट पेंडिंग हैं, इनमें  CGL 2018 टियर 3, MTS 2019 पेपर 2 और SSC JE 2018 पेपर 2 शामिल हैं. बता दें कि ये तीनों डिस्क्रिप्टिव परीक्षा हैं जिनके रिजल्ट कई महीनों से अटके हुए हैं. हाल ही में एसएससी ने रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट जारी कर जूनियर इंजीनियर और एमटीएस परीक्षा के रिजल्ट की तारीख बताई, लेकिन नोटिस में सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.

CGL के उम्मीदवार राहुल बिश्नोई कहते हैं, ''CGLE-2018 की विज्ञप्ति अप्रैल 2018 में निकली थी, एक साल बाद बड़ी मुश्किल से जून 2019 भर्ती में प्रक्रिया शुरू हुई तो लगा अब सब समय पर होगा, लेकिन परीक्षा के तीनों चरण दिसंबर 2019 में पूरे होने के बाद उम्मीदवारों को UFM के नाम पर 6 महीने प्रताड़ित किया गया. उसके बाद UFM का मामला इतनी जद्दोजहद से सुलझा तो अब रिजल्ट का कुछ पता नहीं. अब तो लगता है कि एक साल और इसी तरह घुट-घुट कर जीना पड़ेगा. एक भर्ती 3 साल से चल रही है ,उसके बाद भी ज्वॉइनिंग में 1 साल और चला जाता है. जबकि DOPT का स्पष्ट सर्कुलर आया हुआ है कि विज्ञप्ति निकलने के 1 साल के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाए.''

CGL के उम्मीदवार अनुराग रंजन कहते हैं, '' रिजल्ट के अपडेट की आस में रोज़ एसएससी वेबसाइट चेक करते करते थक चुका हूं. 4 महीने से रातों की नींद उड़ चुकी है. बहुत ज़्यादा मानसिक तनाव में हूं. डिप्रेशन का शिकार होने के कागर पर हूं.

SSC JE परीक्षा के उम्मीवार संदीप कहते हैं, ''एसएससी रिजल्ट न घोषित होने की वजह से मानसिक तनाव प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, हर समय सिर्फ रिजल्ट कब आएगा यही दिमाग में रहता है, आयोग को कॉल करके पूछते है तो उनका जवाब इतना निराशाजनक होता है कि तनाव को बढ़ा देता है.''

Leave Your Comment