एसएससी और रेलवे की भर्तियों में हो रही देरी के कारण करोड़ों उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. जहां एक और एसएससी की सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा के रिजल्ट का कोई अता पता नहीं है तो वहीं दूसरी और रेलवे में एएलपी, टेक्नीनिशन के सैकड़ों उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिली. इतना ही नहीं 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले निकाली गई एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षा की तारीख भी अब तक नहीं आई है. रेलवे डेढ़ साल में इन दो सबसे बड़ी भर्तियों की एग्जाम डेट तय नहीं कर पाया है. वहीं, एसएससी की सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा के रिजल्ट के अब तक जारी न होने के कारण हजारों उम्मीदवार मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं. कई छात्र डिप्रेशन से झूझ रहे हैं.
रेलवे और एसएससी के उम्मीदवारों ने आयोग और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आज ट्विटर पर हैशटैग #SpeakUpForSSCRailwaysStudents ट्रेंड कराया. इस हैशटैग के साथ 4 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं. इसके अलावा एसएससी सीजीएल के उम्मीदवारों ने सोमवार सुबह 11 बजे से #SSCdeclareCGLresult ट्रेंड कराया. इतना ही नहीं इन हैशटैग के बाद लाखों 3 लाख से ज्यादा ट्वीट्स के साथ #आ_रही_है_बेरोजगारो_की_सवारी ट्रेंड करने लगा. इन सभी हैशटैग के साथ अधिकतर एसएससी और रेलवे के उम्मीदवार ट्वीट कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक छात्रा जाह्नवी पीएम मोदी को टैग कर लिखती हैं, ''पीड़ित युवाओं की मांगें, जो अपने न्यायपूर्ण और उचित अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. हम न्याय चाहते हैं सर.''
Demands of the distressed youth,who are fighting for their just and fair rights.
— Jahanvi (@jahanvi73467242) August 31, 2020
We want justice Sir @DoPTGoI @narendramodi #SpeakUpForSSCRailwaysStudents #SSCdeclareCGLresult pic.twitter.com/KV8QOmjdtN
देबाशीश नाम के एक छात्र कहते हैं, ''परीक्षा प्रक्रिया में देरी के कारण SSC के उम्मीदवार अवसाद में हैं. एक परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने में 3 वर्ष से अधिक समय लग रहा है. इतने में तो ग्रेजुएशन हो जाती है.''
#SSCdeclareCGLresult #Mann_Ki_Nahi_Student_Ki_Baat #SpeakUpForSSCRailwaysStudents
— Debasish (@Debasis9335) August 31, 2020
Ssc aspirants are in depression due to delay in the exam process. it is taking more than 3 years for a single exam process to end. itne me to graduation ho jaati hai@the_hindu @PMOIndia @ndtv pic.twitter.com/4B3tcXELoh
इसके अलावा कई अन्य ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं...
#आ_रही_है_बेरोजगारो_की_सवारी
— Ashwani Deswal (@AshwaniDeswal6) August 31, 2020
We want recruitment process to be as smooth as that of Loksabha election.
No delay
No excuse
No drama
Enough is enough.@PMOIndia @narendramodi#आ_रही_है_बेरोजगारो_की_सवारी
एक अन्य ट्वीट्स देखें...
We need fast process in government job exams
— Pankaj garg (@Pankajg66032400) August 31, 2020
We need waiting list in ssc
We want railway ntpc exam as soon as possible if NEET-JEE exams are possible then why not ssc and railway @DoPTGoI @PMOIndia@DrRPNishank#SpeakUpForSSCRailwaysStudents #आ_रही_है_बेरोजगारो_की_सवारी pic.twitter.com/j2JUSQkr0n
क्यों परेशान हैं एसएससी के उम्मीदवार?
SSC की कई परीक्षाओं का रिजल्ट अटका हुआ है. सीजीएल 2018 टियर 3 परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है और न ही आयोग इसे जारी करने की कोई तारीख बता रहा है. पहले यह रिजल्ट 8 मई 2020 को आना था. इस रिजल्ट को लेकर छात्र कई बार ट्विटर पर कैंपेन चला चुके हैं, मगर लाखों ट्वीट के बाद भी आयोग रिजल्ट जारी करने की एक तारीख तक नहीं बता रहा.
रेलवे के उम्मीदवारों का हाल बेहाल क्यों?
रेलवे ने 2018 में ALP, टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली थी, इस भर्ती के जरिए विभिन्न जोन में पदों को भरा जाना था. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी या तो ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाई या उन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इसके अलावा रेलवे की NTPC और Group D की परीक्षा की तारीख अब तक नहीं आई है. इन दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर 2.5 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है. साल 2019 के फरवरी महीने में आई इन वैकेंसी की परीक्षा की तारीख अब तक जारी न होने के कारण करोड़ों उम्मीदवार परेशान हैं. बता दें कि एनटीपीसी भर्ती के जरिए 35 हजार से ज्यादा तो वहीं ग्रुप डी भर्ती के जरिए 1 लाख से ज्यादा पदों को भरा जाना है. ये दोनों भर्तियों की घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव से पहले की थी.
Leave Your Comment