SSC CHSL 2018 के उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट का इंतजार है. इन उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 26 नवंबर 2020 को हुआ था. स्किल टेस्ट हुए 1 महीना हो चुका है लेकिन इसका रिजल्ट अब तक नहीं आया है. स्किल टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. बता दें कि एसएससी ने अब तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख भी जारी नहीं की है. छात्रों का कहना है कि पहले आयोग स्किल टेस्ट और DV एक साथ कराता था, लेकिन इस बार से आयोग ने इन दोनों को अलग कर प्रक्रिया को लंबा बना दिया है.
छात्रों ने स्किल टेस्ट का रिजल्ट और डीवी की तारीख को लेकर ट्विटर पर कैंपेन चलाया. छात्र हैशटैग #CHSL2018_SKILL_TEST_RESULT के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं.
शुभम गुप्ता नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''क्या रिजल्ट के लिए छात्रों का ट्विटर पर कैंपेन करना जरूरी है. क्या हमारी शिक्षा प्रणाली इतनी अधिक खराब हो गई है?
Are students meant to do these twitter capaign just to get their results. Has our education system degraded so much .......@PMOIndia
— Shubham Gupta (@shubhthechamp) December 28, 2020
@DoPTGoI
#CHSL2018_SKILL_TEST_RESULT
वरूण शुक्ला नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''2 साल हो गए हैं जब हमने SSC CHSL 2018 परीक्षा के माध्यम से नौकरी का सपना देखा था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अथॉरिटीज सो रही हैं. हम उनसे CHSL 2018 का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध करते हैं. जय हिंद जय भारत..''
It has been 2 years when we started dreaming about a job via ssc chsl 2018 exam. But it seems authorities are sleeping.
— Varun Shukla (@VarunSh87242940) December 28, 2020
We request them to publish chsl 18 result asap.
Jai hind jai bharat#CHSL2018_SKILL_TEST_RESULT @PMOIndia @ndtv @narendramodi @DoPTGoI
रिया सिंह नाम की एक छात्रा ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम सिर्फ अपना रिजल्ट मांग रहे हैं. 1 महीने बीत चुका है फिर भी हमें रिजल्ट डेट नहीं मिली है. हम CHSL 2018 के उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कृपया इस पर गंभीरता से विचार करें.''
#CHSL2018_SKILL_TEST_RESULT
— riya singh (@RiyaSin28880801) December 28, 2020
We just demand our result. 1 months have passed still we didn't get even our result date. We chsl18 aspirants eagerly waiting for the same.Plz.. consider it seriously @DoPTGoI @PMOIndia @ndtv @TheQuint @DrJitendraSingh @narendramodi
अविनाश कुमार पटेल नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''हम बार-बार रिजल्ट घोषित करने के बारे में एसएससी से अनुरोध करते हैं, ऐसा करना उनकी जिम्मेदारी है.''
#CHSL2018_SKILL_TEST_RESULT
— Avinash Kumar Patel (@Avinash60820141) December 28, 2020
Why we always request to SSC about declaring the results again and again, it's their responsibility to do that.@PMOIndia @EduMinOfIndia @DrRPNishank @narendramodi
VIDEO: अब तक नहीं आया SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट का रिजल्ट, छात्रों ने ट्विटर पर उठाई आवाज
Leave Your Comment