SSC CHSL 2018 टाइपिंग टेस्ट की तारीख अब तक नहीं आई है. सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा को हुए अब 1 साल हो गए हैं और उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. आज छात्रों ने SSC से टाइपिंट टेस्ट की तारीख (SSC CHSL 2018 Typing Test Date) जारी करवाने के लिए ट्विटर पर कैंपेन चलाया. छात्र हैशटैग #chsl2018_typing_date के साथ ट्वीट कर रहे हैं. एसएससी टाइपिंग टेस्ट का आयोजन कब करेगी इसकी जानकारी के लिए हमने एसएससी के एक अधिकारी को संपर्क किया. एसएससी के अधिकारी ने Career16Plus से बातचीत में कहा, ''एसएससी इस साल ही टाइपिंग टेस्ट का आयोजन करेगी, लेकिन पहले के शेड्यूल एग्जाम शुरू होने के बाद. नवंबर में टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है.''
आपको बता दें कि SSC CHSL 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन 5 मार्च 2019 को जारी हुआ था. इस भर्ती के जरिए 5918 पदों को भरा जाना है. इसका टियर 1 का एग्जाम 1 से 26 जुलाई को हुआ, फिर टियर 2 का एग्जाम 29 सितंबर को हुआ और इसका रिजल्ट 25 फरवरी 2020 को जारी हुआ. SSC CHSL 2018 टियर 2 की परीक्षा को हुए 1 साल हो गए और अब तक टाइपिंग टेस्ट का अता पता नहीं है.
बता दें कि टियर 2 का रिजल्ट आते ही विवाद शुरू हो गया था. दरअसल, टियर 2 परीक्षा में 4559 उम्मीदवारों को UFM के तहत अयोग्य करार दिया गया. छात्रों का कहना था कि एसएससी ने बिना किसी नोटिस के परीक्षा में डायरेक्ट Real या Imaginery रूल को जोड़ दिया, साथ ही कई उम्मीदवारों को छोटी और छुटकी जैसे शब्दों पर भी UFM दे दिया गया. छात्रों के विरोध के बाद एसएससी ने जांच के लिए एक कमिटी बनाई जिसके निर्णय के बाद सभी उम्मीदवारों को 1 बार के लिए UFM से छुटकारा दिया गया और उम्मीदवारों का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया.
Leave Your Comment