SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख (SSC CHSL 2020 Registration Last Date) बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन फीस 21 दिसंबर तक जमा कराई जा सकती है. इसके अलावा चालान के जरिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 24 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. पिछले एक सप्ताह से एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को टेक्नीकल दिक्कतें आ रही थी. छात्रों ने बताया था कि सर्वर खराब होने के चलते वह एप्लीकेशन पूरी तरह सबमित नहीं कर पा रहे हैं.
जिसके बाद छात्रों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एसएससी ने मंगलवार को एक नोटिस जारी किया. इस नोटिस में एसएससी ने कहा, ''सीएचएसएल (10+2) स्तरीय भर्ती परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों को सर्वर पर हेवी लोड के कारण ऑनलाइन आवेदन के दौरान आ रही दिकक्तों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 19 दिसंबर 2020 करने का फैसला किया है.''
SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 19-12-2020
आवेदन की ऑनलाइन रसीद पाने की आखिरी तारीख - 19-12-2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख - 21-12-2020
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख - 23-12-2020
चालान से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 24-12-2020
टीयर-1 के लिए सीबीटी की तारीख - 12-04-2021 - 27-04-2021
टीयर -2 के लिए लिखित परीक्षा की तारीख- अभी जारी की जानी है.
यह भी पढ़ें: UPSC ने विभिन्न पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए पूरी डिटेल
कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
VIDEO: SSC ने CHSL 2020 परीक्षा के लिए बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, 1 मिनट में जानें डिटेल
Leave Your Comment