SSC CHSL 2020 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 6 नवंबर को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC CHSL Notification) जारी कर सकता है. SSC CHSL परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (SSC CHSL 2020 Registration) की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2020 तक चलेगी. SSC CHSL में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर पद शामिल हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क 100 रुपये है जिसे SBI चालान के जरिए, BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड या SBI शाखाओं में नकद के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.
महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए योग्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
SSC CHSL के पदों पर चयन चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डिस्क्रिपटिव पेपर और स्किल या टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न होंगे.
यह भी पढ़ें: ICAI CA Admit Card 2020: जारी हुआ सीए परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
आपको बता दें कि SSC CHSL 2019 परीक्षा का नोटिफिकेशन 3 दिसंबर, 2019 को जारी हुआ था. इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 26 अक्टूबर, 2020 को समाप्त हुआ था.
Leave Your Comment