SSC CHSL 2020 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख (SSC CHSL 2020 Registration Last Date) है. जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. ऑनलाइन फीस 28 दिसंबर तक जमा कराई जा सकती है. इसके अलावा चालान के जरिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2021 है.
SSC 43 अलग-अलग केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों में कुल 4,726 पदों के लिए CHSL भर्ती को आयोजित कर रहा है. SSC CHSL टियर I परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2021 के बीच आयोजित होने वाली है, जबकि SSC CHSL टियर II परीक्षा के लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.
बता दें कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020 का नोटिफिकेशन जो कि 21 दिसंबर 2020 को आना था अब 29 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट की चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: SBI Clerk Mains Result: क्लर्क मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
CHSL के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
VIDEO: 3 साल हो गए लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई SSC CGL और CHSL की भर्ती
Leave Your Comment