×

SSC CHSL Typing Test Date को लेकर छात्रों ने चलाया कैंपेन, कहा- क्या कोरोना सिर्फ एसएससी के लिए है?

Archit Gupta

नई दिल्ली 26 Sep, 2020 06:36 pm

 

बिहार में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अब छात्रों का सवाल है यह है कि कोरोना में 3 दिन में चुनाव कराए जा सकते हैं तो सरकारी भर्ती की परीक्षा क्यों नहीं? आज एक बार फिर एसएससी के उम्मीदवारों ने ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया. उम्मीदवारों की मांग है कि SSC CHSL 2018 की परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट की तारीख जल्द से जल्द जारी की जाए. टियर 2 परीक्षा पिछले साल सितंबर में कराई गई थी यानी कि 1 साल हो चुके हैं और अब तक टियर 3 यानी टाइपिंट टेस्ट का कोई अता पता नहीं है. उम्मीदवारों का कहना है कि आयोग कोरोना का बहाना देकर कब तक परीक्षाओं को टालता रहेगा? IBPS समेत कई आयोग कोरोना में एग्जाम करा रहे हैं तो क्या कोरोना सिर्फ एसएससी के लिए ही है? 

यह भी पढ़ें: SSC CHSL 2018 Typing Test: इसी साल होगा टाइपिंग टेस्ट, नवंबर में उम्मीद..

Leave Your Comment