SSC की Delhi Police परीक्षा में सॉल्वर गिरोह पकड़े जाने के बाद से ही भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं. छात्रों ने एसएससी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्र चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस की इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए. इसके लिए छात्रों ने ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया है. छात्र हैशटैग #SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए सॉल्वर गिरोह के 9 आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने 28 नवंबर को सेक्टर-62 स्थित आईऑन डिजिटल परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया था. इनमें दो आरोपी दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वहीं, आयकर विभाग और गृह मंत्रालय में तैनात दो आरोपी फरार हैं. पुलिस के अनुसार यह गिरोह सिपाही की परीक्षा पास कराने के लिए 8 लाख रुपये, ग्रुप डी के विभिन्न पदों भर्ती के लिए 15 लाख रुपये जबकि अन्य पदों के लिए 35 लाख रुपये तक लेता था. फार्म भरने से लेकर परीक्षा पास कराने तक का जिम्मा गिरोह का होता था. आवेदक को केवल पद और कीमत बता दी जाती थी.
विस्तृत रिपोर्ट: क्यों दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं SSC के उम्मीदवार?
Leave Your Comment