×

अगले सप्ताह जारी होगा SSC JE 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां जानिए हर एग्जाम का शेड्यूल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 23 Sep, 2020 06:43 pm

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL), कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) और अन्य परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. SSC CGL 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा. सीजीएल की परीक्षा 29 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी. SSC CHSL परीक्षा जो कि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है, इसका नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2020 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 12 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएगी. 

इसके अलावा SSC की जूनियर इंजीनियर 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर 2020 को जारी किया जाएगा. SSC JE परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 2021 से 25 मार्च 2021 तक किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: #SSC_Scorecard_with_Rank किया ट्रेंड, छात्रों ने कहा- स्कोर कार्ड के साथ रैंक जारी करे SSC

SSC Exam Calender: एसएससी की सभी परीक्षाओं की तारीखें (SSC Exam Dates) नीचे दी गई है..

एसएससी सीएचएसएल 2019 (टियर 1) - 12 अक्टूबर 2020 से 26 अक्टूबर 2020
एसएससी जूनियर इंजीनियर 2019 (पेपर 1) - 27 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2020
एसएससी सीजीएल 2019 (टियर 2) - 02 नवंबर 2020 से 5 नवंबर 2020
सेलेक्शन पोस्ट एक्जाम 2020 (फेज 8) - 6 नवंबर 2020 से 18 नवंबर 2020
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2019 - 16 नवंबर 2020 से 18 नवंबर 2020
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसेलटर 2020 (पेपर 1) - 19 नवंबर 2020
एसएससी सीजीएल 2019 (टियर 3) - 22 नवंबर 2020
दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ एग्जाम 2020 (पेपर 1) - 23 नवंबर 2020 से 26 नवंबर 2020
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव 2020 (पेपर 1) - 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020
जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2019 (पेपर 2) - 31 जनवरी 2021
एसएससी सीएचएसएल 2019 (टियर 2) - 14 फरवरी 2021
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसेलटर 2020 (पेपर 2) - 14 फरवरी 2021
जूनियर इंजीनियर 2020 (पेपर 1) - 22 मार्च 2021 से 25 मार्च 2021 तक
दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और सीआईएसएफ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर एग्जाम 2019 (पेपर 2) - 26 मार्च 2021
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2020 - 29 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021
एसएससी सीएचएसएल 2020 (टियर 1) - 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021
एसएससी सीजीएल 2020 (टियर 1) - 29 मई 2021 से 7 जून 2021
दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सीएपीएफ एग्जाम 2020 (पेपर 2) - 12 जुलाई 2021
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) 2020 (पेपर 1) - 1 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2021
असम राइफल्स में सीएपीएफ कॉन्स्टेबल (जीडी), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) एग्जाम 2020 - 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 तक

Leave Your Comment