स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC आए दिन भर्ती प्रक्रियाओं में देरी के कारण विवादों में रहता है. देश के सबसे बड़े आयोग की कई भर्तियां 3 साल होने के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है. इन्हीं में से एक भर्ती है जूनियर इंजीनियर की. इस भर्ती का नोटिफिकेशन साल 2019 में आया था. इस भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरा हो गई है, लेकिन अभी तक इसका फाइनल रिजल्ट नहीं आया है.
इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन था, जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के 3800 और Electrical/ Mechanical इंजीनियरिंग के 883 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सितंबर 2020 में हुआ था. ऐसे में अब छात्रों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार हैशटैग #ssc_declare_jen2018_result के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं.
इस भर्ती के उम्मीदवार दिवेंद्र पटेल ट्वीट कर लिखते हैं, ''विडंबना देखिए हमें हर बार रिजल्ट के लिए ट्विटर का सहारा लेना पड़ता है. पहले तो वैकेंसी नहीं,वैकेंसी है तो एग्जाम नहीं,एग्जाम है तो रिजल्ट नहीं,रिजल्ट है तो जॉइनिंग नहीं,आखिर छात्र करे तो क्या करें?
विडंबना देखिए हमें हर बार रिजल्ट के लिए ट्विटर का सहारा लेना पड़ता है।
— Devendra Patel (@devendra_39) December 20, 2020
पहले तो वैकेंसी नहीं,वैकेंसी है तो एग्जाम नहीं,एग्जाम है तो रिजल्ट नहीं,रिजल्ट है तो जॉइनिंग नहीं,आखिर छात्र करे तो क्या करें?#ssc_declare_jen2018_result @DoPTGoI @DrJitendraSingh @Architguptajii @ndtv
राहुल नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''एसएससी जेई मुख्य परीक्षा जो 29/12/19 को आयोजित की गई थी और मेन्स का परिणाम 11/09/20 को घोषित किया गया था. इसका दस्तावेज सत्यापन समय पर पूरा हुआ. SSC ने फाइनल रिजल्ट जारी करने की तारीख 30 नवंबर 2020 रखी, फिर इसे 20 दिसंबर 2020 कर दिया गया लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है.''
SSC JE mains exam which was conducted on 29/12/19 & Mains result declared on 11/09/20, Document verification completed on time. SSC provided date for final result on30/11/20. Again changed it to 20/12/20 But result not declared#ssc_declare_jen2018_result @DoPTGoI @PMOIndia
— Rahul Jr (@RahulJr02993793) December 21, 2020
यह भी पढ़ें: SSC Delhi Police एग्जाम में पकड़ा गया था सॉल्वर गैंग, अब छात्रों ने उठाई एग्जाम रद्द करने की मांग..
आपको बता दें कि एसएससी JE 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 फरवरी 2019 को जारी हुआ था. इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा सितंबर 2019 को हुई थी. पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2019 को जारी हुआ था. जिसके बाद मेन परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी. मेन परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर 2020 को आया था. इसके बाद डीवी सितंबर 2020 में हुआ और अब छात्रों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
VIDEO: SSC JE 2018 Final Result में हुई देरी, नाराज छात्रों ने ट्विटर पर उठाई आवाज
Leave Your Comment