×

#SSC_Scorecard_with_Rank किया ट्रेंड, छात्रों ने कहा- स्कोर कार्ड के साथ रैंक जारी करे SSC

Archit Gupta

नई दिल्ली 22 Sep, 2020 12:42 pm

SSC के उम्मीदवार आज ट्विटर पर कैंपेन कर रहे हैं. एसएससी के उम्मीदवार हैशटैग #SSC_Scorecard_with_Rank और #speakup के साथ ट्वीट कर रहे हैं. हैशटैग #SSC_Scorecard_with_Rank ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों की मांग है कि एसएससी हर परीक्षा के रिजल्ट के स्कोर कार्ड के साथ रैंक भी जारी करे. 

संदीप नाम के एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''रैंक आपको प्रतियोगिता में अपनी वास्तविक स्थिति जानने में मदद करता है ताकि आप एक उचित रणनीति बना सकें. SSC को तुरंत इस पर अमल करना चाहिए.''

दानिश नाम के एक छात्र ट्विटर पर लिखते हैं, ''वेटिंग लिस्ट न होने के कारण SSC की 25-30 फीसदी वैकेंसी बेकार चली जाती हैं. कृपया स्कोरकार्ड के साथ रैंक दें ताकि योग्य उम्मीदवारों को मौका मिले.''

यह भी पढ़ें: आज जारी होगा SSC CGL, JE, CHSL, MTS और Stenographer C & D परीक्षा का शेड्यूल

निखिल नाम के एक छात्र ट्विटर पर डॉ जितेंद्र सिंह को टैग कर लिखते हैं, ''सर कृपया मामले को देखें और स्कोरकार्ड के साथ एसएससी को श्रेणीवार रैंक जारी करने के लिए कहें. अगर हर दूसरा कमीशन रैंक दे सकता है तो एसएससी क्यों नहीं?''

एक छात्र अगम ट्वीट कर लिखते हैं,  ''SSC को प्रत्येक हर परीक्षा के बाद हर छात्र की AIR और श्रेणी रैंक प्रकाशित करनी चाहिए, इससे कम्पटिटिव एग्जाम में दिन प्रतिदिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा को कम करने में मदद मिलेगी.''

Leave Your Comment