×

SSC Selection Post Phase VIII Admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 30 Oct, 2020 06:02 pm

SSC Selection Posts Phase VIII Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा का एडमिट कार्ड रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 

SSC इस भर्ती के जरिए मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट के 1355 पदों को भरेगा. 

SSC Phase VIII Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की एसएससी वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.

स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले लें.

यह भी पढ़ें: UPSESSB TGT PGT Vacancy: UP में शिक्षकों की 15,000 से ज्यादा भर्तियां, यहां जानिए हर एक डिटेल

SSC की रीजनल वेबसाइट्स नीचे दी गई हैं...

North Region 

www.sscnr.net.in 

Western Region 

www.sscwr.net 

MP Sub-Region 

www.sscmpr.org 

Eastern Region 

www.sscer.org 

North Eastern Region 

www.sscner.org.in 

Southern Region 

www.sscsr.gov.in 

KKR region 

www.ssckkr.kar.nic.in 

Western Sub-Region 

www.sscnwr.org 

Central Region 

www.ssc-cr.org

Leave Your Comment