×

अब तक नहीं आया SSC स्टेनोग्राफर 2018 की फाइनल परीक्षा का रिजल्ट, छात्रों ने ट्विटर पर चलाया कैंपेन

Archit Gupta

नई दिल्ली 10 Oct, 2020 12:13 pm

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC की स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अब तक नहीं आया है. रिजल्ट में हुई देरी को लेकर छात्र काफी नाराज है. छात्रों ने आज रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया. #sscsteno2018result के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों की मांग बस इतनी सी है कि उनका रिजल्ट जल्द से जल्द निकालकर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए.

मनोज कुमार नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''आखिर SSC को हमे क्यों बताना पड़ रहा है कि इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित करें. SSC 2 सालों से परीक्षाओं के रिजल्ट और ज्वाइनिंग में शिथिल क्यों हैं?''

दीपक कुमार नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''अपनी आंखें खोलो एसएससी, SSC Steno 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करो. सभी छात्र फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.''

सौरभ अवस्थी नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''700 से ज्यादा दिन हो गए और एसएससी एक रिक्रूटमेंट प्रोसेस पूरा नहीं कर पाया. क्या युवा इसी योग्य है?

यह भी पढ़ें: रोजगार की गारंटी देने वाली योगी सरकार में इतनी भर्तियां अटकी क्यों हैं?

आपको बता दें कि स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 2018 में आया था. 2018 में आई भर्ती अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसी प्रकार से एसएससी की कई भर्तियां हैं जो काफी समय से अटकी हैं. एसएससी की लगभग हर भर्ती 3 साल या उससे अधिक समय में पूरी हो रही है. छात्रों का कहना है कि एसएससी को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए. वहीं, एसएससी ने भर्तियों में देरी होने का कारण कोरोना बताया है.

Leave Your Comment