स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC की स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अब तक नहीं आया है. रिजल्ट में हुई देरी को लेकर छात्र काफी नाराज है. छात्रों ने आज रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए ट्विटर पर आंदोलन छेड़ दिया. #sscsteno2018result के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं. छात्रों की मांग बस इतनी सी है कि उनका रिजल्ट जल्द से जल्द निकालकर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए.
मनोज कुमार नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''आखिर SSC को हमे क्यों बताना पड़ रहा है कि इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित करें. SSC 2 सालों से परीक्षाओं के रिजल्ट और ज्वाइनिंग में शिथिल क्यों हैं?''
आखिर ssc को हमे क्यों बताना पड़ रहा है कि इस परीक्षा का result घोषित करें#ssc 2 सालों से परीक्षाओं के result & joining में शिथिल क्यूँ है #speakup
— बेरोजगार MANOJ KUMAR (@MANOJKU78087974) October 10, 2020
Declare#sscsteno2018result #SSCGD_2018_JOINING #JOINALLMEDICALFIT_SSCGD18 @narendramodi
@DrJitendraSingh
@crpfindia https://t.co/mn7s8TS982
दीपक कुमार नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''अपनी आंखें खोलो एसएससी, SSC Steno 2018 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करो. सभी छात्र फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.''
#sscsteno2018result #sscsteno2018result
— Deepak Kumar (@Deepakm1561) October 10, 2020
Open your eyes SSC. Declare the final result of ssc steno exam 2018
All the students are waiting for the final result@DoPTGoI @narendramodi @PMOIndia @RahulGandhi @ArvindKejriwal @INCIndia @sscportal @RaMoSirOfficial
सौरभ अवस्थी नाम एक छात्र ट्वीट कर लिखते हैं, ''700 से ज्यादा दिन हो गए और एसएससी एक रिक्रूटमेंट प्रोसेस पूरा नहीं कर पाया. क्या युवा इसी योग्य है?
700+ days and SSC can't even complete one recruitment process.
— Saurabh Awasthi (@Saurabh58377359) October 10, 2020
Is this what the youth deserves?@DoPTGoI @ndtv @TheLallantop @DrGauravGarg4 @MahipalRathore @abhinaymaths @NeetuSingh202 #sscsteno2018result #increasesscsteno2018vacancy
यह भी पढ़ें: रोजगार की गारंटी देने वाली योगी सरकार में इतनी भर्तियां अटकी क्यों हैं?
आपको बता दें कि स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 2018 में आया था. 2018 में आई भर्ती अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसी प्रकार से एसएससी की कई भर्तियां हैं जो काफी समय से अटकी हैं. एसएससी की लगभग हर भर्ती 3 साल या उससे अधिक समय में पूरी हो रही है. छात्रों का कहना है कि एसएससी को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए. वहीं, एसएससी ने भर्तियों में देरी होने का कारण कोरोना बताया है.
Leave Your Comment