×

तय समय से पहले होगी SSC की ये परीक्षा, देखें जरूरी नोटिस

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 26 Nov, 2020 11:21 am

SSC Stenographer Exam: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने दिसंबर 2020 में होने वाली स्टेनोग्राफर परीक्षा की तारीख (SSC Stenographer Exam Date) बदल दी है. यह परीक्षा अब पूर्व निर्धारित तारीख से पहले ली जाएगी. इस संबंध में एसएससी (SSC) ने अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस (SSC Notice) भी जारी किया है.

नोटिस के मुताबिक, ''स्टेनोग्राफर परीक्षा जो पहले 24 से 30 दिसंबर को होने वाली थी, अब 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.''

कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड (SSC Stenographer Exam Admit Card) जारी करेगा. इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे एडमिट कार्ड के बारे में नोटिफिकेशन देखने के लिए ssc.nic.in पर नज़र रखें.

SSC Stenographer Exam Admit Card ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ले लें.

Leave Your Comment