×

क्या तय समय पर होगी SSC CGL, CHSL, JE और अन्य परीक्षाएं? जानिए एसएससी के अधिकारी ने क्या कहा...

Archit Gupta

नई दिल्ली 14 Sep, 2020 12:56 pm

SSC Exams: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में कई परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इन भर्ती परीक्षा में कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (SSC CHSL Exam), जूनियर इंजीनियर एग्जाम (SSC JE Exam),  कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL Exam) और अन्य एग्जाम शामिल हैं. कोविड-19 के कारण कई एग्जाम पोस्टपोन हुए हैं, ऐसे में उम्मीदवारों के मन में यह सवाल है कि क्या एसएससी की ये परीक्षाएं स्थगित हो सकती है. 

हमने यह जानने के लिए एसएससी के एक अधिकारी से संपर्क किया. एसएससी के अधिकारी ने कहा, ''आयोग परीक्षाओं को कराने पर काम कर रहा है. अभी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोग परीक्षा कराने के लिए तैयार है और सभी परीक्षाएं तय समय पर होगी.''

आपको बता दें कि SSC भर्ती परीक्षाएं 12 अक्टूबर से आयोजित करना शुरू करेगा. एसससी की ये परीक्षाएं 12 अक्टूबर से लेकर 14 दिसंबर 2020 तक चलेगी. 

यह भी पढ़ें: SSC CHSL 2018: कब होगा सीएचएसएल 2018 परीक्षा का टाइपिंग टेस्ट? यहां जानिए डिटेल...

SSC की सभी परीक्षाओं की तारीख नीचे दी गई है...

1. CHSL 2019 टियर 1- 12.10.2020 से 16.10.2020, 19.10.2020 से 21.10.2020 और 26.10.2020
2. JE 2019 पेपर 1- 27.10.2020 से 30.10.2020
3. CGL 2019 टियर 2- 2.11.2020 से 5.11.2020
4. सेलेक्शन पोस्ट्स (फेज- VIII) 2020- 6.11.2020, 9.11.2020 और 10.11.2020
5. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी 2019 परीक्षा- 16.11.2020 से 18.11.2020
6. जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर और हिंदी प्राधयापक परीक्षा 2020 पेपर 1- 19.11.2020
7. दिल्ली पुलिस और CAPF's परीक्षा में सब-इस्पेक्टर परीक्षा 2020 पेपर 1- 23.11.2020 से 26.11.2020
8. दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2020- 27.11.2020, 30.11.2020, 1.12.2020 से 3.12.2020, 7.12.2020 से 11.12.2020 और 14.12.2020

Leave Your Comment