×

इंडोनेशिया में जबरदस्‍त भूकंप से तबाही, 35 की मौत, घर छोड़कर भागे हजारों लोग

Babita Pant

जकार्ता 16 Jan, 2021 10:18 am

इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानाकरी दी. पश्चिम सुलावेसी प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डारनो माजिद ने कहा, "मजेने जिले में नौ लोगों की मौत हो गई और मामजु जिले में 26 अन्य लोगों की मौत हो गई. कुल 35 लोगों की मौत हुई है."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 637 लोग घायल हुए और करीब 15,000 लोगों को 10 इवैक्युशन पोस्ट पर पहुंचाया गया.

भूकंप से बिजली, संचार, और सड़कें कटने के अलावा लगभग 300 घरों, होटलों, सरकारी भवनों, अस्पतालों और छोटे बाजारों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप के कारण ममूजू शहर और मजीने जिले में लगभग 2,000 निवासियों को अपने घरों से भागना पड़ा और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी. भूकंप में करीब 62 घर, एक स्वास्थ्य क्लिनिक और एक सैन्य कार्यालय नष्ट हो गया.

भूकंप 15 जनवरी की रात 2.28 पर आया. इससे पहले गुरुवार को, 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके उसी स्थान पर दोपहर 2.35 बजे महसूस किए गए थे.

मौसम विज्ञान, क्लाइमेटोलॉजी और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि गुरुवार से एक ही स्थान पर 28 बार भूकंप आए.

  • \
Leave Your Comment