RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2020: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा चुनाव के दिन हो रही है, ऐसे में छात्रों की मांग है कि इस परीक्षा को स्थगित किया जाए. कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा 5 दिसंबर को आयोजित होनी है. दिनांक 5-12-2020 को राजस्थान सरकार द्वारा पंचायती राज चुनाव के अन्तर्गत पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव है और इसी दिन और इसके अगले दिन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
छात्रों का कहना है कि चुनाव के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाना ना केवल अभ्यर्थियों को अपने मताधिकार से वंचित रखना होगा और कुछ अभ्यर्थियों के परिजनों की चुनाव में ड्यूटी भी लगनी है अतः 6-12-2020 को इस कोरोना काल में संभागीय एवं राजधानी के मुख्यालयों पर 5-12-2020 के चुनावों के बाद अकेले पहुंचना संभव नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर फिर शुरू हुआ गुर्जरों का आंदोलन, उखाड़ डाले रेलवे ट्रैक
छात्र कहते हैं, ''सरकार से निवेदन है कि 5 दिसंबर को आयोजित एग्जाम को टाला जाए जिससे अभ्यर्थियों को मताधिकार का प्रयोग करने एवं एग्जाम केंद्र पहुंचने में कोई समस्या न हो. हमें मताधिकार से वंचित न करें..''
Leave Your Comment