×

PM मोदी के जन्मदिन को #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस के रूप में मनाने वाले हैं छात्र, प्रियंका गांधी ने किया समर्थन

Archit Gupta

नई दिल्ली 16 Sep, 2020 01:03 pm

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बेराजगारी की मार झेल रहे युवा मोदी जी के जन्मदिन को #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस के रूप में मनाने वाले हैं. 17 सितंबर को रोजगार की मांग कर रहे युवा ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्रेंड करवाएंगे. अब शिक्षकों के साथ ही छात्रों को राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं से भी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों ट्विटर पर आंलोदन कर रहे छात्रों को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं.

बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने छात्रों के प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''वाह री सरकार. पहले तो नौकरी ही नहीं दोगे. जिसको मिलेगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी. फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरी और अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना. युवा सब समझ चुका है. अपना हक मांगने वो सड़कों पर उतर चुका है.''

एक छात्र पूजा चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ''हिंदुस्तान ये समय याद रखेगा जब गरीब बिना इलाज कोरोना महामारी से मर रहे थे, कम्पनियां बंद हो रही थी, युवा बेरोजगार हो रहे थे, GDP न्यूनतम स्तर पर थी, छात्र बेबस होकर आत्महत्या कर रहे थे, और हमारी देश की जासूस मीडिया एक स्टार का केस सुलझा रही थी.''

एक छात्र शिवम यादव ट्वीट कर लिखते हैं, ''17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनायें देंगे, साथ ही उनके जन्म के समय प्रातः 11 बजे,17 मिनट की मुहीम चलेगी, जिसमें नौकरी के प्रार्थना पत्र, असफल नियुक्ति पत्र, रोजगार के विज्ञापन, नौकरी के अन्य कागजात की प्रति जलाएंगे. क्या कहते हैं आप? 
 

Leave Your Comment