×

'बाबा का ढाबा' हुआ हिट, बॉलीवुड सेलेब्‍स बोले- मटर पनीर खाने दिल्‍ली चलो

Alka Kumari

दिल्ली 08 Oct, 2020 05:29 pm

कोविड19 (Covid-19) और लॉकडाउन ने कई छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ कर रख दी है. कोरोनाकाल में ना जाने कितने ही कारोबार बंद हो गए, जो चल रहे हैं उनमें भी खास कमाई ना होने के कारण लोग काफी परेशान हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो है दिल्ली में स्थित एक ढाबे का, जिसका नाम है 'बाबा का ढाबा'. वायरल वीडियो में भोजनालय के मालिक कोरोनोवायरस महामारी के कारण पर्याप्त कमाई ना होने के कारण रो रहे हैं.

अब उस बूढ़े व्यक्ति के ढाबे को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. रणदीप हुड्डा, चित्रांगदा सिंह और अन्‍य सेलिब्रिटीज ने वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस से ढाबे पर जाने की गुजारिश की है. इतना ही नहीं, अभिनेत्री रवीना टंडन ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन लोगों की तस्वीरें शेयर करने का भी वादा किया है जो इस जगह पर आते हैं.

रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा, “#BabaKaDhaba #dilliwalon #dil #dikhao. जो भी यहां भोजन करने जा रहे हैं, मुझे अपनी तस्वीर भेजिये मैं आपके चित्रों के साथ एक प्यारा संदेश दूंगी!  #supportlocalbusiness #localvendors. ”

 

वहीं, एक्‍ट्रेस स्वरा लिखती हैं, "दिल्ली मालवीय नगर में, चलो बाबा का ढाबा पर मटर पनीर खाते हैं.  #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart" 
 

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने दिल्ली में स्थित उस ढाबे का पता शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों से राजधानी में उस जगह का दौरा करने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली में हो तो यात्रा करो! हाथ जोड़कर आवेदन है, ब्लॉक बी, शिवालिक कॉलोनी, हनुमान मंदिर, मालवीय नगर, दक्षिणी दिल्ली के सामने. #SupportLocal #BabaKaDhaba. "
 

 

निमरत कौर ने लिखा, "इसे अपना अगला पड़ाव बनाओ!"

 

सुनील शेट्टी ने अपने प्रशंसकों से बाबा के चेहरे पर फिर से मुस्कुराहट लाने की अपील की. उन्‍होंने लिखा, "आइए हम उनकी मुस्कान को वापस लाएं... हमारे पड़ोसी विक्रेताओं को हमारी सहायता की आवश्यकता है."

 

आपको बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बॉलीवुड हस्तियों ने पहले भी कई बार आगे आकर उनकी मदद की है. सोनू सूद इस मामले में सबसे आगे रहे हैं, वहीं मनोज वाजपेयी, सलमान खान और मीका सिंह सहित कई अन्य लोग भी मंद अर्थव्यवस्था और लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित लोगों की मदद करने में अपना योगदान दे रहे हैं.

  • \
Leave Your Comment