×

सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, 11 जवान और 2 PSO रहेंगे साथ

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 17 Dec, 2020 11:49 am

एक्‍टर से नेता बने सनी देओल (Sunny Deol) को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. आपको बता दें कि सनी देओल ने नए लेकिन विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) के पक्ष में अपनी बात रखी थी, जिसके कुछ दिन बाद ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब और हरियाणा के किसान इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से वे दिल्‍ली की सीमओं पर जुटे हुए हैं.

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यह सरकार और किसानों के बीच का मामला है. इसके बीच किसी को नहीं आना चाहिए.

सनी ने ट्विटर के जरिए अपना बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था, "मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है. इसके बीच में कोई भी न आए क्‍योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वे लोग अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे, उनका अपना ही खुद का कोई स्‍वार्थ हो सकता है."

बयान में आगे कहा गया है, "मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी."

सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाने का मतलब है कि अब उनके साथ पंजाब पुलिस के नौ और CISF के दो जवान तैनात रहेंगे. दो अलग से पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) भी तैनात रहेंगे. सनी के पठानकोट स्थित आवास पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों पर पिछले कई दिनों से जारी किसानों के आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज दो हिस्‍सों में बंट गए हैं. कोई आंदोलन के समर्थन में है तो कोई किसानों के पक्ष में खड़ा है. कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच इसे लेकर ट्विटर पर जबरदस्‍त झड़प भी हुई. ट्विटर पर हुए वाक् युद्ध के बाद अब कंगना ने दिलजीत से पूछा है कि किसानों को भड़काने के बाद वे कहां गायब हो गए हैं? वहीं, दिलजीत ने पंजाबी में जवाब देते हुए कहा था कि वह उन्‍हें बताना जरूरी नहीं समझ सकते.

कंगना ने प्रियंका चोपड़ा पर भी निशाना साधा था जिन्‍होंने कहा था कि किसानों के डर का समाधान निकाला जाना चाहिए. प्रियंका ने कहा था, "हमारे सैनिक भारत के अन्‍नदाता हैं. उनके डर का निराकरण होना चाहिए. उनकी उम्‍मीदें पूरी होनी चाहिए. एक उन्‍नत लोकतंत्र होने के नाते हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्‍द से जल्‍द दूर हो जाए."

कंगना ने दिलजीत और प्रियंका पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा, "मैं चाहती हूं कि दिलीजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीयो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं और देखो किसानों की और देश की ये हालत है."

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. सरकार कानून लेने पर वापस नहीं है, हालांकि कुछ आपत्तियों पर संशोधन के लिए तैयार है. वहीं, किसानों की मांग है कि तीनों कानूनों को वापस लिए बिना वे टस से मस नहीं होंगे.

  • \
Leave Your Comment