एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने बिहार के उस स्टूडेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है जिसने अपने एडमिट कार्ड में सनी को मां, जबकि इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) को पिता बताया है. आपको बता दें कि एडमिट कार्ड में सनी लियोन और इमरान हाशमी को अपना माता-पिता बताने का दावा करने वाले इस 20 वर्षीय स्टूडेंट का नाम कुंदन कुमार है जो धनराज महतो डिग्री कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का छात्र है.
सनी लियोन ने एडमिट कार्ड की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "ये बच्चा कमाल का है." इससे पहले इमरान हाशमी ने मजाकिया अंदाज मे प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कसम से ये बच्चा उनका नहीं है.
This kids awsome Way to dream big XO hahahaha https://t.co/VEkTnsv4VT
— sunnyleone (@SunnyLeone) December 12, 2020
आपको बता दें कि जब से यह एडमिट कार्ड वायल हुआ है तब से मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहब भीमराव अंबेडकर प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी कुंदन कुमार यूनिवर्सिटी से संबद्ध जिले के मीनापुर ब्लॉक के धनराज महतो डिग्री कॉलेज का स्टूडेंट है.
कुंदन के एडमिट कार्ड में पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी लिखा हुआ है, जबकि मां के नाम के कॉलम के आगे सनी लियोन लिखा गया है. वहीं घर के पते के रूप में शहर के रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान का नाम दिया गया है.
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रामकृष्ण ठाकुर के मुताबिक, "हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. जाहिर तौर पर यह शररात है और इसके लिए स्टूडेंट खुद ही जिम्मेदार होगा. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
गौरतलब है कि मिलन लूथरा की फिल्म 'बादशाहो' के स्पेशल गाने 'पिया मोरे..." में सनी और इमरान एक साथ नजर आए थे. इसके अलावा दोनों ने किसी और फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है्.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी के पास इस वक्त 'वीरमादेवी', 'रंगीला' और 'कोका कोला' जैसी फिल्में हैं. वहीं इमरान हाशमी पिछले साल फिल्म 'वाई चीट इंडिया' और 'द बॉडी' के अलावा वेब सीरीज 'बार ऑफ ब्लड' में नजर आए थे. फिलहाल इमरान 'मुंबई सागा', 'चेहरा' और 'एजरा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
Leave Your Comment