केरल पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) से तिरुवनंतपुरम के एक निजी रिजॉर्ट में पूछताछ की. कोच्चि के एक इवेंट मैनेजर ने कथित धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी और उसी के आधार पर यह पूछताछ की गई है. कोच्चि और उसके आसपास इवेंट का संचालन करने वाले आर शियाज (R Shiyas) ने केरल के डीजीपी के सामने शिकायत दर्ज कराई थी कि 'सनी लियोनी ने राज्य में विभिन्न उद्घाटन समारोह में भाग लेने का वादा करते हुए उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन ऐसा करने में असफल रहीं."
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके प्रबंधक ने 2016 और इसके बाद कई किश्तों में पैसा लिया, पांच समारोह में भाग लेने का वादा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अपराध शाखा के सूत्रों ने पुष्टि की कि पुलिस ने गुरुवार को सनी लियोन से पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक सनी लियोनी ने पैसे लेने की बात मानी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका इरादा इवेंट मैनेजर को धोखा देना नहीं था.
पुलिस के मुताबिक "सनी ने क्राइम ब्रांच के सामने कहा कि उसके मैनेजर ने वास्तव में पैसे लिए थे और उसने कई बार तारीखें दी थीं, लेकिन इवेंट मैनेजर उनकी तारीखों का पालन नहीं कर सका और इसलिए यह परेशानी आई."
सनी लियोनी के बयान के आधार पर, पुलिस शिकायतकर्ता से अधिक जानकारी इकट्ठा करेगी और फिर आगे की कार्रवाई करेगी.
Leave Your Comment