×

NCB के रडार में बॉलीवुड के बड़े स्‍टार, सुपरमॉडल से एक्‍टर बना शख्‍स है 'मास्‍टरमाइंड'

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 01 Oct, 2020 08:04 pm

बॉलीवुड के ड्रग्‍स एंगल में अब एक नई जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में ड्रग्‍स का 'मास्‍टरमाइंड' और कोई नहीं एक नामी-गिरामी एक्‍टर है जो पहले सुपरमॉडल रह चुका है. आपको बता दें कि नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी कि एनसीबी दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्‍ध मौत के मामले में ड्रग्‍स एंगल की जांच कर रही है. इसी के तहत एनसीबी अब तक एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर चुकी है. इन सभी अभिनेत्रियों का नाम ड्रग्‍स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान सामने आए थे.

खबरों में कहा जा रहा है कि एनसीबी के रडार में बॉलीवुड के तीन नामचीन एक्‍टर और एक तथाकथित 'मास्‍टरमाइंड' अभिनेता भी है, जो पहले एक्‍टर था. आने वाले दिनों में एनसीबी इन तीनों अभिनेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है. टीवी चैनल सीएनएन-न्‍यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी उन लोगों की पहचान उजागर करने की कोशिश में जुटी हुई है जो फिल्‍म इंडस्‍ट्री के तमाम लोगों यानी कि एक्‍टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर तक ड्रग्‍स की सप्‍लाई करते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि तथाकथित 'मास्‍टरमाइंड' इस पूरे मामले की बड़ी मछली है. इतना ही नहीं यह मास्‍टरमाइंड स्‍थानीय ड्रग पेडलर्स के संपर्क में भी है और वही फिल्‍म इंड्रस्‍ट्री में ड्रग्‍स लेने और पहुंचाने का काम करता है. हालांकि अभी तक एनसीबी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 

इससे पहले रिपब्‍लिक टीवी ने भी दावा किया था कि एनसीबी की जांच के दायरे में अब बॉलीवुड के कुछ बड़े नाम भी हैं.

उधर, रिया के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि जांच के दौरान उनकी क्‍लाइंट ने किसी भी एक्‍टर का नाम नहीं लिया है. वकील ने सीएनएन-न्‍यूज 18 को बताया, "रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में किसी एक्‍टर का नाम नहीं लिया है. अगर एनसीबी या कोई और ऐसा कहा रहा है तो वह झूठ है. ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिसमें रिया ने किसी अन्‍य एक्‍टर का नाम लिया हो सिवाए सुशांत सिंह राजपूत के जो जब तक उनके साथ थे हमेशा ड्रग्‍स लेते रहे."

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग्‍स एंगल की जांच शुरू की थी. सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी पैसों की हेर-फेर की जांच कर रहा है. वहीं, जांच के दौरान एनसीबी ने पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया था. रिया फिलहाल 6 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में हैं और उन्‍होंने अपनी जमानत याचिका में दावा किया है कि सुशांत ड्रग एडिक्‍ट थे और अपनी इस लत को पूरा करने के लिए दिवंगत एक्‍टर ने उनको जरिया बनाया. 

  • \
Leave Your Comment