सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग एंगल से जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 23 वर्ष के करमजीत सिंह आनंद नाम के युवक को गांजा और चरस के साथ गिरफ़्तार कर लिया.
करमजीत के साथ पूछताछ में कुछ और नाम सामने आने के बाद NCB ने दादर से ड्वेन एंथनी फर्नांडिस और अंकुश अरनेजा नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया. एंथनी फर्नांडिस के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. यही नहीं, अंकुश अरनेजा के पास से भी 42 ग्राम चरस और एक लाख बारह हज़ार चार सौ रुपए बरामद किए गए हैं.
NCB ने बताया है कि अंकुश, करम जीत सिंह से प्रतिबंधित मादक पदार्थ ख़रीदता था. और इसके बाद वो इसे इस मामले में गिरफ़्तार एक और व्यक्ति अनुज केशवानी को सप्लाई करता था.
अनुज केशवानी से पूछताछ के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की गोवा शाखा ने क्रिस कोस्टा नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया है.
करमजीत सिंह आनंद का नाम रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की चैट में सामने आया था. पता ये चला है कि ये व्यक्ति सुशांत सिंह राजपूत को भी ड्रग्स सप्लाई किया करता था. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में भी करमजीत का नाम सामने आया था, जो सुशांत सिंह राजपूत के लोनावाला स्थित फार्महाउस में होने वाली पार्टियों में जाया करता था. रिया के मुताबिक़, इन पार्टियों में ड्रग्स का खुलेआम इस्तेमाल हुआ करता था.
जब सुशांत केस में मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहे एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने रिया और शौविक के फ़ोन ज़ब्त करके उनसे पुरानी चैट रिट्रीव की थीं, तभी इस केस में ड्रग के बड़े नेटवर्क के एक्टिव होने का पता चला था.
ED के हाथ, रिया के भाई शौविक की चैट लगी थी, जिसमें वो करम जीत सिंह आनंद और एमजे नाम के दो लोगों का ज़िक्र अपने दोस्त से कर रहा था. शौविक की ये चैटिंग उसके दोस्त नमन अहलूवालिया के साथ दस अक्टूबर 2019 को हुई थी.
नमन कई ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था. शौविक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पूछताछ में बताया है कि करम जीत ने ख़ुद कई बार उसे, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई किए थे.
इन्हीं चैट के आधार पर एनसीबी (NCB) ने करम जीत सिंह आनंद को गिरफ़्तार किया है.
शौविक के दोस्त नमन और सूर्यदीप मल्होत्रा भी एनसीबी के रडार पर हैं. और उनके ख़िलाफ़ भी जल्द एक्शन लिया जाएगा.
सोर्स बताते हैं कि एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के 25 ऐसे सेलेब्रिटी के नाम बताए हैं, जो सुशांत के फॉर्महाउस और घर पर होने वाली ड्रग्स पार्टियों में आया करते थे.
इनके ख़िलाफ़ क्या एक्शन लेना है. कैसे इन्वेस्टिगेशन करनी है, इस बारे में चर्चा करने के लिए एनसीबी के डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा मुंबई से दिल्ली आए थे. शुक्रवार को केपीएस मल्होत्रा ने एनसीबी के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना से आगे की इन्वेस्टिगेशन की रणनीति पर लंबी मीटिंग की थी.
माना जा रहा है कि रिया के बताए गए सेलेब्रिटी को आगे चल कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
DRUGS CASE: रिया ने किया 25 नामों का किया खुलासा
Leave Your Comment