एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह अगले दस दिनों में साफ़ होने की उम्मीद है. दिल्ली के AIIMS के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स का बोर्ड, सुशांत के विसरा की जांच कर रहा है. इसके लिए बेहद आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. AIIMS ने ये उपकरण जर्मनी से ख़रीदे हैं. फोरेंसिक जांच करने वाले ये वही यंत्र हैं, जिनका इस्तेमाल, अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI करती है. FBI की फ़ोरेंसिक लैब ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के विसरा की जांच के दौरान इन्हीं मशीनों का प्रयोग किया था. जिसके बाद AIIMS ने भी ये मशीनें जर्मनी से ख़रीदी थीं.
इन मशीनों की मदद से किसी व्यक्ति के संरक्षित विसरा में मौजूद छोटे से छोटे केमिकल का पता लगाया जा सकता है.
सीबीआई ने सुशांत के विसरा की फ़ोरेंसिक जांच के लिए AIIMS के छह डॉक्टरों की टीम बनाई है. इस टीम ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया था. इस दौरान, AIIMS के डॉक्टरों ने सुशांत के माउंट ब्लैंक सोसाइटी स्थित फ्लैट का मुआयना करके वहां से भी बचे हुए फोरेंसिक सैंपल जमा किए थे.
इसके अलावा एम्स के डॉक्टरों ने मुंबई के कलीना में स्थित फ़ोरेंसिक लैब से सुशांत के बचे हुए विसरा को भी कलेक्ट किया था.
कलीना की फ़ोरेंसिक लैब में ही सुशांत के विसरा का फोरेंसिक एग्ज़ामिनेशन किया गया था. इस दौरान लगभग अस्सी प्रतिशत विसरा, मुंबई के डॉक्टरों ने परीक्षण के लिए इस्तेमाल कर लिया था.
अब एम्स की टीम बचे हुए 20 प्रतिशत विसरा की मदद से ये पता लगाएगी कि कहीं सुशांत की मौत से पहले उन्हें ज़हर या कोई ड्रग्स तो नहीं दिए गए थे.
इसका पता विसरा की बारीक़ पड़ताल से ही लगाया जा सकता है.
विसरा किसी इंसान के अंदरूनी अंगों को कहा जाता है. ख़ास तौर से फेफड़े. आंतें, अग्न्याशय या पैक्रियाज़ ग्रंथि, गुर्दे और लिवर. अगर किसी इंसान की मौत ज़हर देने के कारण हुई, तो ये बात केवल विसरा का परीक्षण करके ही पता लगाई जा सकती है. क्योंकि, विसरा में ज़हर या किसी ऐसे ड्रग्स के कण मौत के बाद मौजूद रहते हैं, जो सामान्य पोस्टमॉर्टम से नहीं पता चलते.
एम्स के फोरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड, डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया है कि मुंबई से लौटने के बाद फोरेंसिक बोर्ड की पहली बैठक हुई. जिसमें अब तक जमा किए गए फ़ोरेंसिक सबूतों की समीक्षा हुई. माना जा रहा है कि एम्स का फ़ोरेंसिक बोर्ड अगले दस दिनों में अपनी रिपोर्ट सीबीआई को दे देगा.
सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित अन्य खबरें:
1. NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को किया गिरफ़्तार
2. Sushant Singh Rajput Case: क्या CBI का रिकॉर्ड कोई उम्मीद जगाता है?
3. रिया चक्रवर्ती के टीवी इंटरव्यू के बाद भड़का सुशांत का परिवार, बहन श्वेता ने लगाया भाई की इमेज खराब करने का आरोप
4. Sushant Death Case: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को बताया "कातिल", कहा- "मेरे बेटे को खिलाती थी जहर"
5. CBI के सवालों में उलझीं रिया चक्रवर्ती, सुशांत के क्रेडिट कार्ड और ड्रग्स Chat पर हुईं Uncomfortable
TOP NEWS OF THE DAY: दिन भर की बड़ी खबरें सिर्फ 6 मिनट में
Leave Your Comment