×

रिया चक्रवर्ती ने CBI से की अपने पड़ोसी की शिकायत

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 12 Oct, 2020 07:53 pm

दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्‍स केस में मुंबई की भायखला जेल में एक महीना बिताने के बाद पिछले हफ्ते ही रिहा हुईं एकट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सीबीआई से अपने पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. रिया ने सीबीआई को लिखी शिकायत में कहा है कि उनके पड़ोसी ने भ्रामक बयान दिया है इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल, रिया की पड़ोसी ने दावा किया था कि 13 जून को सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने उनके घर आए थे. आपको बता दें कि सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर 14 जून को मृत पाए गए थे. इस पर मुंबई पुलिस ने कहा था कि यह सुसाइड का मामला है. अब एम्‍स की रिपोर्ट में भी यही कहा गया है कि सुशांत की हत्‍या नहीं की गई, बल्‍कि ये आत्‍महत्‍या का केस है.

इससे पहले मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत के मामले में आत्‍महत्‍या का ही केस दर्ज किया था. लेकिन एक्‍टर की मौत के एक महीने बाद सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, चोरी, सुशांत पर नियंत्रण करने और उन्‍हें कैद में रखने के आरोपों के साथ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

पूछताछ के दौरान रिया ने कहा था कि सुशांत की मौत से एक हफ्ता पहले ही वह उनका घर छोड़कर अपने घर चली गई थी. हालांकि उनकी पड़ोसी डिंपल थवानी ने एक इंटरव्‍यू में दावा किया था कि एक चश्‍मदीद ने 13 जून को सुशांत को देखा था जब वह रिया को ड्रॉप करने उनके घर आए थे. थवानी ने दावा किया था कि उन्‍हें इस बारे में किसी ने बताया था.

रिया ने सीबीआई को लिखी अपनी शिकायत में दावा किया है, "थवानी ने साफ तौर पर यह जानते हुए भी कि इससे जांच गलत दिशा में मुड़ सकती है मेरे खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए."

इसी के साथ रिया ने दावा किया है कि यह अपराध आईपीसी की धारा 203 (गलत सूचना देने) और 211 (किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए जान-बूझकर गलत इल्‍जाम लगाना) की श्रेणी के तहत आते हैं.

रिया ने सीबीआई को लिखे अपने पत्र में कहा है, "ये आरोप गंभीर हैं, जिन्‍हें बिना किसी आधार पर रिपब्‍लिक टीवी के जरिए लगाया गया."

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि वे उन लोगों की लिस्‍ट बना रहे हैं, जिन्‍होंने पूरे मामले पर भ्रामक सूचना दी है.

मानशिंदे के मुताबिक, "हम सीबीआई को उन लोगों की लिस्‍ट भेजेंगे जिन्‍होंने टीवी और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में फर्जी और गलत दावे किए. इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्‍होंने SSR मामले में मोबाइल रिकॉर्डिंग और फर्जी खबरें चलाईं, खास तौर से जिनमें रिया का जिक्र था. साथ ही उनकी भी लिस्‍ट बनाई जाएगी जिन्‍होंने फर्जी दावा करने वालों के पास जाकर उनके बयान रिकॉर्ड किए. हम सीबीआई से अपील करेंगे कि जांच को भटकाने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए." 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रहा है. जांच के दौरान इस केस में ड्रग्‍स का एंगल भी सामने आया और नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की एंट्री भी हो गई. एनसीबी ड्रग्‍स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुका है. वहीं, जांच एजेंसी ने बॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की है. इन सभी अभिनेत्रियों का फोन भी जब्‍त किया गया है. खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में एनसीबी बॉलीवुड के ए लिस्‍टर अभिनेताओं को भी पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है.

  • \
Leave Your Comment